संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
Acid Reflux Symptoms हम जो भी भोजन करते हैं, वो एक नली के द्वारा मुंह से होकर पेट तक जाता है। उस नली को इसोफेगस कहते हैं। इसोफेगस का दूसरा नाम भोजन नली भी है। यह नली गले और पेट के बीच एक तरह से पुल का काम करती है, जिससे होकर भोजन पहले छोटी आंत, फिर बड़ी आंत से होता हुआ किडनी तक की यात्रा तय करता है। यह एक बेहद जटिल प्रक्रिया होती है।
खाया गया भोजन पचकर शरीर को आवश्यक जरूरी तत्व प्रदान करने और उसका वेस्ट हिस्सा शरीर से बाहर निकलने से पहले एक लंबी प्रक्रिया से गुजरता है। एसिड रिफ्लक्स उस स्थिति को कहते हैं, जब हमारा भोजन से बनने वाला एसिड आंतों के निचले हिस्से में जाने की बजाय वापस इसोफेगस की ओर लौटने लगता है। जब खाना ढंग से पचता नहीं है तो वह एसिड का निर्माण करता है और यह एसिड वापस इसोफेगस की ओर आने लगता है।
हालांकि गैस, अपच, एसिडिटी और एसिड रिफ्लक्स की समस्या कभी भी पाचन तंत्र में होने वाली किसी भी गड़बड़ी के कारण हो सकती है। ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना खाने, गरिष्ठ खाना खाने या भूख से ज्यादा खा लेने पर भी एसिडिटी या अपच हो जाती है, लेकिन कुछ खास लक्षण ऐसे हैं, जो प्रोलॉंग एसिड रिफ्लक्स की ओर इशारा करते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण को लंबे समय तक महसूस करें तो उसे इग्नोर न करें। यह एसिड रिफ्लक्स हो सकता है।
अगर आपको अकसर खाना खाने के बाद पेट में जलन सी महसूस होती है तो इसका अर्थ है कि खाना पच नहीं रहा है और इसकी वजह एसिड रिफ्लक्स हो सकती है।
अगर खाना खाने के तुरंत बाद आपको सीने में जलन सी महसूस होती है तो इसे इग्नोर न करें। तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
भोजन के उपरांत और उसके कई घंटे बाद भी अगर आपके मुंह से खट्टी डकारें आ रही हैं या सांस में एसिडिक एहसास बना हुआ है और यह लंबे समय से हो रहा है तो यह एसिड रिफ्लक्स का संकेत हो सकता है।
लंबे समय तक एसिड रिफ्लक्स की स्थिति बनी रहने वाली हमारी सांस पर भी उसका असर दिखाई देने लगता है। मुंह से हमेशा एक एसिडिक किस्म की महक आती रहती है। जेसे टीवी के विज्ञापनों में दिखाते हैं कि मुंह की बदबू की वजह टूथब्रश करना नहीं होता। ऐसा नहीं है। हालांकि ब्रश रोज दो बार करना चाहिए लेकिन फिर भी मुंह से आनी वाली स्थाई दुर्गंध की मुख्य वजह पाचन तंत्र की गड़बड़ी है।
अगर आपको खाना निगलने में परेशानी हो रही है तो इसे भी इग्नोर न करें। यह एसिड रिफ्लक्स की शुरुआत हो सकती है।
लंबे समय तक एसिड रिफ्लक्स की स्थिति बनी रहने पर गले में गांठ भी हो सकती है।
एसिड के इसोफेगस में लौटने की वजह से बार-बार लंग इंफेक्शन भी होने लगता है। इसलिए इस संकेत के प्रति भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
(Acid Reflux Symptoms)
Also Read : How To Make Healthy And Tasty Sandwiches जानिए किस तरह के सैंडविच हो सकते है हेल्दी और टेस्टी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.