संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
नेचुरोपैथ कौशल
Advantages And Disadvantages Of Sugar चीनी एक ऐसा अनमोल जहर है जो अनेक रोगों का कारण है। खाना, न खाना आपके ऊपर है क्योंकि नुकसान और फायदा दोनों ही आपके..!
(1). चीनी बनाने की प्रक्रिया मेँ गंधक का सबसे अधिक प्रयोग होता है। गंधक माने पटाखोँ का मसाला।
(2). गंधक अत्यंत कठोर धातु है जो शरीर मेँ चला तो जाता है परंतु बाहर नहीँ निकलता।
(3). चीनी कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाती है जिसके कारण हृदयघात या हार्ट अटैक आता है।
(4). चीनी शरीर के वजन को अनियन्त्रित कर देती है जिसके कारण मोटापा होता है।
(5). चीनी रक्तचाप या ब्लड प्रैशर को बढ़ाती है।
(6). चीनी ब्रेन अटैक का एक प्रमुख कारण है।
(7). चीनी की मिठास को आधुनिक चिकित्सा मेँ सूक्रोज़ कहते हैँ जो इंसान और जानवर दोनो पचा नहीँ पाते।
(8). चीनी बनाने की प्रक्रिया मेँ तेइस हानिकारक रसायनोँ का प्रयोग किया जाता है।
(9). चीनी डाइबिटीज़ का एक प्रमुख कारण है।
(10). चीनी पेट की जलन का एक प्रमुख कारण है।
(11). चीनी शरीर मे ट्राइग्लिसराइड को बढ़ाती है।
(12). चीनी पैरालिसिस अटैक या लकवा होने का एक प्रमुख कारण है।
(13). चीनी बनाने की सबसे पहली मिल अंग्रेजो ने 1868 मेँ लगाई थी। उसके पहले भारतवासी शुद्ध देशी गुड़ खाते थे और कभी बिमार नहीँ पड़ते थे।
(14). कृपया चीनी से धागे वाली मिश्री पे आएँ और फिर धागे वाली मिश्री से गुड़ पे आएँ।
(Advantages And Disadvantages Of Sugar)
Read Also : Benefits of Nutmeg जायफल के फायदे क्या होते है
READ ALSO : Benefits of Applying Cream and Turmeric मलाई और हल्दी स्किन पर लाये ग्लो
READ ALSO : Remedies for Swollen Fingers Winter सर्दियों में पैरों की उंगलियों की सूजन के उपाय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.