Categories: हेल्थ

Arthritis से डरे नहीं! अपनाएं ये खास असरदार टिप्स और सर्दियों में जोड़ों के दर्द को कहें अलविदा

Arthritis Pain in Winter: जैसे-जैसे ठंडी हवाएं चलने लगती हैं और सर्दियों का मौसम अपने कदम बढ़ाता है, कुछ लोगों के लिए यह समय केवल ठंड का नहीं बल्कि जोड़ों के दर्द और अकड़न का भी होता है. विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्हें अर्थराइटिस यानी गठिया की समस्या है, सर्दियों में दर्द बढ़ सकता है और चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं. थोड़ी सावधानी और कुछ आसान आदतों को अपनाकर आप अपने जोड़ों को सुरक्षित रख सकते हैं, दर्द कम कर सकते हैं और सर्दियों में भी एक्टिव रह सकते हैं.

जोड़ों को गर्म रखें

  • सर्दियों में ठंड के कारण मसल्स और जोड़ों में अकड़न बढ़ सकती है. इसे रोकने के लिए अपने जोड़ों को हमेशा गर्म रखें.
  • गर्म कपड़े पहनें, जैसे कि ऊनी मोजे, दस्ताने और कोहनी या घुटनों के वार्मर.
  • जिन जोड़ में दर्द ज्यादा हो, वहाँ हीट पैड या गर्म कंबल से सिकाई करें.
  • बाहर जाते समय अच्छे से ढकें और अचानक ठंड में जाने से बचें.

घर के अंदर भी रहें एक्टिव

  • सर्दियों में बैठकर समय बिताना आसान लगता है, लेकिन इससे जोड़ और अकड़ सकते हैं. हल्की-फुल्की गतिविधियां जोड़ को लचीला बनाए रखती हैं और दर्द को कम करती हैं.
  • घर में टहलें, योग करें या इनडोर साइकिलिंग करें.
  • रोजाना 15–30 मिनट हल्की एक्सरसाइज करने की कोशिश करें.
  • यह आदत जोड़ की मूवमेंट बढ़ाएगी और अकड़न कम करेगी.

संतुलित आहार और हाइड्रेशन

  • सर्दियों में अक्सर भारी और तैलीय भोजन का मन करता है, लेकिन ये गठिया के दर्द को बढ़ा सकते हैं. इसलिए खाने-पीने का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
  • फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन को डाइट में शामिल करें.
  • हल्दी, अदरक, मछली और पत्तेदार साग सूजन कम करने में मदद करते हैं.
  • पानी, हर्बल चाय या शोरबा पीकर हाइड्रेटेड रहें.
  • अखरोट, बादाम और अलसी जैसी चीज़ें ओमेगा-3 देती हैं जो जोड़ के लिए फायदेमंद हैं.

मानसिक स्वास्थ्य और नींद का ध्यान रखें

  • सर्दियों में दिन छोटे होते हैं और अंधेरा जल्दी छा जाता है, जिससे मूड और नींद प्रभावित हो सकती है. इससे जोड़ का दर्द और बढ़ सकता है.
  • नियमित समय पर सोने और जागने की आदत डालें.
  • सोने से पहले फोन और टीवी का इस्तेमाल कम करें.
  • दिन में थोड़ी धूप लें और स्ट्रेस कम करने के लिए ध्यान, माइंडफुलनेस या गहरी सांस लेने जैसी तकनीक अपनाएं.

चोट से बचाव और सुरक्षा

  • सर्दियों में चोट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए जोड़ों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है.
  • दिन के गर्म समय में बाहर टहलें.
  • फिसलने से बचने के लिए अच्छे ग्रिप वाले जूते पहनें.
  • जरूरत पड़ने पर सपोर्ट बैंड या नियोप्रीन का इस्तेमाल करें.
  • जोड़ों में दर्द या सूजन बढ़े तो समय पर दवा लें और डॉक्टर से संपर्क करें.
shristi S

Share
Published by
shristi S

Recent Posts

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST

Nia Sharma का ‘Revenge’ मोड ऑन! वापसी करते ही शुरू किया रिप्लेसमेंट का खेल, कौन बनेगा निया का शिकार?

Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…

Last Updated: December 26, 2025 05:51:32 IST

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने किसे हराकर जीता था बिग बॉस-15? कितने मिले थे पैसे? यहां जानें फुल डिटेल

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…

Last Updated: December 26, 2025 07:27:06 IST

बांग्लादेश में मॉब लिंचिग की एक और घटना! भीड़ की हिंसा में हिंदू युवक की मौत, जानें पुलिस ने क्या किया खुलासा?

Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…

Last Updated: December 26, 2025 07:10:45 IST

Hardik-Mahieka: जेंटलमैन या ‘Possessive’ आशिक? माहिका को कार में लॉक करने के बाद दिखाई अपनी मुस्कान

Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…

Last Updated: December 26, 2025 07:18:08 IST