Categories: हेल्थ

Child Psychiatry: 3 वर्ष की आयु में नजर आने लगते हैं मनोरोग के लक्षण, शोध में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Child Psychiatry: यह भी सामने आया है कि सकारात्मक घरेलू वातावरण में मनोरोग विकसित होने की संभावना कम होती है, भले ही उनमें बच्चे व्यवहार के जोखिम वाले आनुवंशिक कारक मौजूद हों।

Child Psychiatry Latest Update: मनोरोग की समस्या बेहद गंभीर है और इससे कोई भी पीड़ित हो सकता है। इसके लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि इन्हें पहचानना भी मुश्किल होता है। कई बार स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है। मनोरोग की समस्या से ना केवल सामान्य जीवन प्रभावित होता है, बल्कि अन्य तरह की शारीरिक और मानसिक समस्या भी आती है। अब विशेषज्ञों ने दावा किया है कि सिर्फ 3 वर्ष की उम्र से ही बच्चे ऐसे लक्षण दिखा सकते हैं जो उन्हें आगे चलकर मनोरोगी बना सकते हैं। इस स्टोरी में हम आपको बताएं मनोरोग से जुड़ी हर समस्या और निवारण के बारे में। 

असामान्य व्यवहार को ना करें नजरअंदाज

विशेषज्ञों का कहना है कि मनोरोग एक व्यक्तित्व विकार है, जिसमें लोगों में सहानुभूति की कमी होती है। ये लोग अमूमन असामान्य व्यवहार करते हैं। इसके अलावा हानिकारक और आपराधिक व्यवहार भी कर सकते हैं। ऐसे में मनोरोगी के परिवार के सदस्यों को भी चाहिए कि वह अलर्ट रहें। नामी वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर एस्सी विडिंग ने अध्ययन के आधार पर यह दावा किया है कि कैसे बहुत छोटे बच्चों में कुछ खास व्यवहार उन्हें मनोरोग नामक स्थिति के विकास के उच्च जोखिम में डाल सकते हैं। 

शुरुआती चेतावनी पर हो जाएं अलर्ट

प्रोफ़ेसर एस्सी विडिंग का यह भी कहना है कि इस शोध का मतलब यह नहीं है कि कुछ खतरनाक लक्षणों वाले बच्चे निश्चित रूप से बड़े होकर खतरनाक मनोरोगी बन जाएंगे, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. शुरुआती चेतावनी के संकेतों की पहचान करना जरूरी  है, साथ अगर ध्यान न दिया जाए तो समस्याएं दिक्कत बढ़ा सकती हैं। यह व्यवहार एक ‘शरारती बच्चे’ के सामान्य व्यवहारों से अलग होता है. जैसे कि नखरे दिखाना या दोस्तों के साथ अपनी बातें साझा न करना। कुछ लक्षणों में जब ये दूसरों को चोट पहुंचाते हैं तो उन्हें बुरा नहीं लगता। अपने किए को मिलने वाली सज़ा से जोड़ने में उन्हें दिक्कत होती है और दूसरों को खुश करने में उन्हें मज़ा नहीं आता।

3 प्रमुख लक्षणों की पहचान है जरूरी

प्रोफ़ेसर एस्सी विडिंग का कहना है कि अगर कोई बच्चा किसी दूसरे बच्चे को मारता है और उसका खिलौना छीन लेता है, तो ज़्यादातर बच्चे दूसरे बच्चे को रोता देखकर दोषी महसूस करेंगे, लेकिन इन बच्चों को ऐसा नहीं लगेगा। शोधकर्ताओं ने 3 साल की उम्र से ही दिखने वाले 3 प्रमुख लक्षणों का पता लगाया है, जो किसी व्यक्ति को मनोरोगी व्यवहार की ओर ले जा सकते हैं. एस्सी विडिंग और उनकी टीम द्वारा ‘रिस्टोरेटिव न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसाइंस’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि ये मनोरोगी लक्षण पारिवारिक जीनों से काफी प्रभावित थे।

क्या-क्या हैं मानसिक बीमारी के 5 सामान्य लक्षण

  •   उदासी या निराशा की भावना
  • बहुत ज़्यादा चिंता या बेचैनी
  •   नींद संबंधी गड़बड़ी
  •   सामाजिक गतिविधियों से अलगाव
  •   ध्यान केंद्रित करने या निर्णय लेने में कठिनाई

यहां पर बता दें कि बच्चों की शुरुआती पहचान का मतलब यह नहीं है कि आप निश्चित रूप से यह अनुमान लगा सकते हैं कि कोई वयस्क मनोरोगी बन जाएगा, लेकिन इन बच्चों में अपने साथियों की तुलना में जोखिम अधिक होने की संभावना है। शोध में यह भी दावा किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जन्म से मनोरोगी नहीं होता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी आनुवंशिक संरचना के कारण उनमें दूसरों की तुलना में मनोरोग होने का जोखिम अधिक होता है।

कैसे लगा सकते हैं लगाम

शोधकर्ताओं ने तीन प्रमुख लक्षणों का पता लगाया है जो मनोरोग के विकास का कारण बन सकते हैं, साथ ही यह भी बताया है कि माता-पिता बच्चों में इस लक्षण को पहचान कर इसे रोक सकते हैं। इसमें सबसे जरूरी है कि स्नेहपूर्ण और प्रेमपूर्ण पालन-पोषण करना. अध्ययनों से पता चला है कि गोद लिए गए बच्चे, जिनके जीन अपने नए माता-पिता से साझा नहीं होते।

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Share
Published by
JP YADAV

Recent Posts

Weight loss Tips: आलू या फिर शकरकंदी… वजन घटाने के लिए कौन अधिक फायदेमंद? जानिए किसे खाने से क्या मिलेगा

Sweet Potato vs Potato For Weight loss: एक कंफ्यूजन अक्सर लोगों में बनी रहती है,…

Last Updated: January 15, 2026 16:11:19 IST

सऊदी के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की 142 साल में मौत, 110 साल की उम्र में शादी और बच्ची

सऊदी अरबिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने 142 साल में…

Last Updated: January 15, 2026 16:09:36 IST

सुनील गावस्कर की टीम इंडिया को फटकार, बोले- हार से सबक मिलेगा, लेकिन न्यूजीलैंड आसानी से….

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. इस हार…

Last Updated: January 15, 2026 16:08:53 IST

पति चला रहा था बाइक, पीछे बैठी पत्नी ने कर दी धुलाई! इस पति का हाल देख लड़कों को नानी याद आई!

Couple Fight Video: चलती बाइक पर पत्नी द्वारा पति की सरेआम पिटाई का वीडियो इंटरनेट…

Last Updated: January 15, 2026 13:45:12 IST

क्या WPL 2026 का पहला मुकाबला आज जीतेगी यूपी वॉरियर्स? जानें कब और कहां देखें मैच

Mumbai Indians vs UP Warriorz: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स WPL 2026 मैच गुरुवार, 15…

Last Updated: January 15, 2026 15:55:01 IST

शाहिद-तृप्ति नहीं, इरफान और दीपिका करने वाले थे ‘ओ रोमियो’ ! आखिर किन वजहों से नहीं बनी फिल्म ? जानें

O Romeo: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर जबसे रिलीज…

Last Updated: January 15, 2026 15:51:37 IST