Hindi News / Health / Colon Cancer Years Women Considered Buprinf A Minor Problem Doctor Told Truth She Got Shcoked

सालों से डकार को समझ रही थी मामूली परेशानी, डॉक्टर ने बताया सच तो उड़ गए होश, निकला जानलेवा कैंसर!

colon cancer: अक्सर लोग खाने के बाद डकार लेते हैं, जो पाचन तंत्र से जुड़ी एक आम समस्या है। हालांकि, कुछ लोग बार-बार डकार लेने लगते हैं, जिससे पेट में गैस बनने लगती है। ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि वे अपने खान-पान में सुधार करें, ताकि पेट में गैस बनने की समस्या को कम किया जा सके।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),colon cancer: अक्सर लोग खाने के बाद डकार लेते हैं, जो पाचन तंत्र से जुड़ी एक आम समस्या है। हालांकि, कुछ लोग बार-बार डकार लेने लगते हैं, जिससे पेट में गैस बनने लगती है। ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि वे अपने खान-पान में सुधार करें, ताकि पेट में गैस बनने की समस्या को कम किया जा सके। जरूरत से ज्यादा डकार आना न सिर्फ शर्मिंदगी का कारण है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी खतरे का संकेत है। 24 साल की नर्स बेली मैकब्रीन के मामले में जरूरत से ज्यादा डकार आना तीसरे स्टेज के जानलेवा कैंसर की पहली चेतावनी थी।

डकार की बढ़ी शिकायत

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली नर्स बेली मैकब्रीन ने बताया कि उन्हें पहले बहुत कम डकार आती थी। हालांकि, दो साल पहले अक्टूबर 2021 में उन्हें बहुत ज़्यादा डकार आने लगी, लेकिन उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया। फरवरी 2022 में मैकग्रीन ने बहुत ज़्यादा एसिड रिफ़्लक्स की शिकायत की, जिसे डॉक्टरों ने चिंता का विषय बताया। हालांकि, जनवरी में उन्हें एहसास हुआ कि कुछ असामान्य है और उन्हें बहुत दर्द, भूख न लगना और शौच न कर पाना जैसी समस्याएँ होने लगीं। सीटी स्कैन के बाद पता चला कि उनके कोलन में ट्यूमर है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए संजीवनी! इन चीजों का दबाकर करें सेवन, ब्लड शुगर और मोटापा दोनों होंगे झटपट कंट्रोल

colon cancer: सालों से डकार को समझ रही थी मामूली परेशानी

ज़्यादा डकार आना कोलन कैंसर का पहला संकेत

अपना अनुभव साझा करते हुए बेली मैकब्रीन ने बताया कि उनके लिए सबसे पहला संकेत बहुत ज़्यादा डकार आना था। दिन में 5-10 बार जो असामान्य था, क्योंकि उन्हें पहले कभी डकार नहीं आई थी। उन्हें यह बहुत अजीब लगा, लेकिन वे ज़्यादा सोच नहीं पाती थीं। स्टेज 3 कैंसर का पता चलने के बाद उन्हें बहुत तकलीफ़ हुई, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने संघर्ष किया और बीमारी को हराना शुरू कर दिया।

कोलन कैंसर के अन्य लक्षण

  • अकारण थकान या कमज़ोरी
  • मलाशय से रक्तस्राव
  • मल में रक्त
  • ऐसा महसूस होना कि आंतें ठीक से खाली नहीं हुई हैं
  • लगातार गैस, ऐंठन, पेट में दर्द
  • मल त्याग की आदतों में लगातार बदलाव, जैसे कि कब्ज, दस्त

लिवर में जमी सारी गंदगी को जड़ से चूस के कर देगा बाहर, ये 5 देसी ड्रिंक्स लिवर को बना देंगे नया, दमक उठेगा चेहरा!

भूने लहसुन के साथ खा ली जो ये काली चीज, शरीर में दिखेगा ऐसा चमत्कारी बदलाव मात्र 24 घंटे में दिखने लगेंगे हैरान करने वाले असर!

Tags:

Colon cancer
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue