इंडिया न्यूज़ डेस्क.
Diabetic Neuropathy Ka Ayurvedic Upchar: डायबिटीज न्यूरोपैथी एक गंभीर रोग है, जो प्रमुख रूप से शरीर की तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। हालांकि, आयुर्वेद (Ayurved) के कुछ उपायों से इसका इलाज संभव है।वैसे तो डायबिटीज एक आम बीमारी हो चुकी है। इसके बारे में आजकल हर कोई जानता है कि इसका कोई स्थायी इलाज अब तक नहीं उपलब्ध है और यह जीवन भर रहने वाली बीमारी है। लेकिन राहत की बात यह है कि दवाओं और स्वस्थ जीवन शैली की मदद से ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित रखा जा सकता है, जिससे लक्षण भी विकसित नहीं होते हैं।
हालांकि, यदि उचित उपाय न किए जाएं और ब्लड शुगर लेवल लगातार बढ़ा रहे, तो इससे कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इन्हीं में से एक “डायबिटिक न्यूरोपैथी” (Diabetic Neuropathy) भी है, जो डायबिटीज का ही एक प्रकार है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा गंभीर। Diabetic Neuropathy प्रमुख रूप से शरीर की तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और इसका प्रभाव अधिकतर टांगों व पैरों में देखा जाता है।
सरल शब्दों में कहें तो डायबिटिक न्यूरोपैथी (Diabetic Neuropathy) से ग्रसित लोगों को थोड़ा और सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इससे प्रभावित शरीर का हिस्सा महसूस होना भी पूरी तरह से बंद हो सकता है। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इस लेख में कुछ ऐसे आयुर्वेदिक उपचार बताए गए हैं, जो डायबिटिक न्यूरोपैथी (Diabetic Neuropathy) विकसित होने से रोकने या फिर पहले से ही विकसित हुई समस्या को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं।
शिरोधारा एक खास आयुर्वेदिक उपचार प्रणाली है, जिसकी मदद से डायबिटिक न्यूरोपैथी में होने वाले तनाव को कम किया जा सकता है। इसका नाम संस्कृत के दो शब्दों शिरो और धारा से मिलकर बना है, जिसमें खास प्रकार के तेल, दूध और छाछ आदि को सिर पर एक धारा के साथ डाला जाता है। डायबिटिक न्यूरोपैथी (Diabetic Neuropathy) में इसे काफी लाभदायक माना गया है।
Also Read:How Papaya Leaf Juice Will Work In Dengue पपीते के पत्ते का रस डेंगू में कैसे काम करेगा
अभ्यंग एक आयुर्वेदिक मसाज प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के हिस्सों में रक्त परिसंचरण बढ़ाया जाता है। अभ्यंग की मदद से शरीर की तंत्रिकाओं को स्वस्थ रखा जा सकता है और इसलिए यह डायबिटिक न्यूरोपैथी के लिए लाभदायक उपचार प्रक्रिया हो सकती है।
Read Also: Health Benefits of Drinking Neem Leaf Juice नीम के पत्ते का जूस पीने का गुणकारी फायदा
अश्वगंधा अनेक गुणों वाली एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसकी मदद से डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसी समस्याओं का इलाज करने में भी मदद मिल सकती है। अश्वगंधा न सिर्फ रक्त शर्करा के स्तर को कम करता है, इससे तंत्रिकाओं को स्वस्थ व मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है।
Also read: How to get rid of Betel Leaf Diseases पान के पत्ते से कैसे दूर होगी बीमारियां
मंजिष्ठा भी एक खास आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसकी मदद से डायबिटिक न्यूरोपैथी का काफी हद तक इलाज किया जा सकता है। साथ ही यह शरीर में होने वाली कई प्रकार के संक्रमण व सूजन संबंधी समस्याओं का इलाज करने में भी मदद करता है।
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर की रात एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 'हिन्दू जोड़ो पदयात्रा' का आज…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…