इंडिया न्यूज, अंबाला:

Do not Ignore these Symptoms if you See in the Body : कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। कैंसर ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाती है। अगर सही समय पर इसका पता न चले तो मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि एडवांस स्टेज में कैंसर के लक्षण सामने आते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ शुरूआती लक्षण भी इस बीमारी का संकेत देते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम इन लक्षणों को सामान्य मानकर इग्नोर कर देते हैं।

READ ALSO : what to Eat in Winter सर्दियों में किन चीजों का सेवन करें

Do not Ignore these Symptoms if you See in the Body

* पेशाब में खून आना कैंसर का वॉर्निंग साइन हो सकता है। टॉयलेट हैबिट्स में बदलाव यानी सामान्य तौर पर जितनी बार आप टॉयलेट जाते हैं, उससे ज्यादा टॉयलेट जाना और कब्ज की समस्या हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। पेशाब में खून आना कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

* लगातार हफ्तों तक दर्द महसूस हो तो ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। कैंसर से जुड़ा दर्द इसलिए होता है क्योंकि ट्यूमर, हड्डियों, नसों और दूसरे अंगों पर प्रेशर डालते हैं।

Do not Ignore these Symptoms if you See in the Body

* अगर आपको लगातार सीने में जलन महसूस हो रही है तो ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं।

* खाना खाते हुए निगलने में तकलीफ या दर्द महसूस हो, खाना बार-बार गले में फंस जाए तो ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

* अगर वजन तेजी से कम हो रहा है, तो सतर्क हो जाएं। ये कैंसर का संकेत हो सकता है।

Do not Ignore these Symptoms if you See in the Body

* शरीर के किसी हिस्से में सूजन या गांठ नजर आए तो इसे अनदेखा न करें। पेट, ब्रेस्ट में गांठ, कैंसर की वजह से हो सकती है।

* लगातार कफ बने रहना भी कैंसर का संकेत है। अगर तीन से चार हफ्ते तक कफ बना रहे तो इसे नजरअंदाज न करें। लगातार कफ रहना, कफ के साथ खून आना, सांस लेने में तकलीफ होना लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

Do not Ignore these Symptoms if you See in the Body

* तिल या मस्से में कोई बदलाव दिखे तो इसे इग्नोर न करें। ये स्किन कैंसर के संकेत हो सकते हैं। अगर कोई नया मस्सा दिखे या पहले से स्किन पर मौजूद मस्से या तिल के रंग और आकार में बदलाव नजर आए तो इसे अनदेखा न करें।

Do not Ignore these Symptoms if you See in the Body

READ ALSO : How to Make Health by Consuming Papaya पपीते के सेवन से कैसे बनाये सेहत

READ ALSO : Health Benefits Hidden in Raw Cumin कच्चा जीरा में छुपा स्वास्थ्य लाभ

Connect With Us : Twitter Facebook