Hindi News / Health / Do Not Ignore Your Health On The Festival Of Holi Take Care Of Your Food And Drink

होली के त्योहार पर अपनी सेहत को ना करें नजरअंदाज, ऐसे रखें अपने खाने-पीने का ध्यान

इंडिया न्यूज़: (Holi Food and Diet Tips) होली का त्योहार कुछ ही दिन में आने वाला है। इन दिनों देशभर में रंगो के त्योहार होली की धूम मची हुई है। लोग इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए जमकर तैयारियां कर रहें हैं। बता दें कि होली का त्योहार हिंदू धर्म का एक अहम पर्व […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (Holi Food and Diet Tips) होली का त्योहार कुछ ही दिन में आने वाला है। इन दिनों देशभर में रंगो के त्योहार होली की धूम मची हुई है। लोग इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए जमकर तैयारियां कर रहें हैं। बता दें कि होली का त्योहार हिंदू धर्म का एक अहम पर्व माना जाता है, जिससे हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल 8 मार्च को इस पर्व को सेलिब्रेट किया जाएगा। हर कोई इस त्योहार के जश्न की तैयारियों में बिजी हैं। लेकिन अक्सर त्योहारों के बीच लोग अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं।

दरअसल, त्योहारों के बीच लोग खाने-पीने को लेकर काफी लापरवाही करते हैं। ऐसे में लगातार तला-भुना खाने की वजह से स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां होने लगती हैं। लेकिन अगर आप होली के त्योहार में खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स की मदद से आप रंगों का यह त्योहार खुशनुमा और सुरक्षित बना सकते हैं।

मर्दों की सेहत के लिए वरदान साबित होगी ये सब्जी, नस-नस में भर देगी जोश और ताकत

Holi Food and Diet Tips.

होली के त्योहार में ऐसे रखें अपने खाने-पीने का ध्यान

  • त्योहारों का मौसम हो और खाने की बात ना हो, तो त्योहार अधूरे से लगते हैं। लेकिन अगर आप अपनी सेहत को लेकर फिक्र मंद है, तो कोशिश करें कि इस त्योहार बाहर से मिठाई या स्नैक्स खरीदने की जगह, घर पर ही हेल्दी और स्वादिष्ट पकवान बनाएं।
  • होली का त्योहार अक्सर मार्च में सेलिब्रेट किया जाता है। इस महीने में मौसम बदलने की वजह से इसका हमारी सेहत पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप त्योहार के इस मौसम में खुद को अच्छे से हाइड्रेट रखें। इसलिए कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते रहें। साथ ही नारियल पानी भी आपके लिए फायदेमंद होगा।
  • अगर होली के जोश में आपने भी भर-भर कर गुजिया और मालपुआ खा लिए हैं, तो इसका गिल्ट ना करें। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप त्योहार में भले ही कितना व्यस्त क्यों ना हों, त्योहार के बीच अपने वर्कआउट का शेड्यूल ना बिगड़ने दें। कोशिश करें कि त्योहार की भागदौड़ के बीच भी आप वर्कआउट के लिए 20 मिनट का समय जरूर निकालें।
  • कोशिश करें कि त्योहार के दौरान आप हैवी खाना कम खाएं। वहीं, अगर ज्यादा हैवी खा लिया है, तो इसकी भरपाई करने के लिए वेजिटेबल सूप, फ्रूट सैलेड या सिर्फ दाल खा सकते हैं। साथ ही दही या छाछ के सेवन से आप अपने पाचन को भी दुरुस्त रख सकते हैं।
  • होली के दिन लोग अक्सर रंगों और गुलाल से इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन जश्न मनाते समय कई लोग रंगों वाले हाथों से ही खाना खा लेते हैं। इसकी वजह से कई बार फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में ध्यान रखें कि त्योहार के दिन कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं।

Tags:

Health TipsHoliHoli 2023Holi 2023 CelebrationHoli 2023 SpecialHoli CelebrationsHoli Special Food
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue