Hindi News / Health / Do You Also Drink Cold Water After Coming From The Sun So Be Careful

Cold Water Side Effects: क्या धूप से आने के बाद आप भी पीते हैं ठंडा पानी? तो हो जाइए सावधान

इंडिया न्यूज:(Cold Water Side Effects) गर्मी के मौसम में ठंडा पानी मिल जाए तो।जैसे जन्नत मिल गई हो। धूप से आने के बाद अक्सर लोग यही सोचा करते हैं। कुछ लोग तो बाहर से आने के बाद फ्रिज खोलते हैं और चिल्ड वाटर पीकर खुश हो जाते हैं। लेकिन ऐसा करना सेहत से खिलवाड़ करने जैसा […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Cold Water Side Effects) गर्मी के मौसम में ठंडा पानी मिल जाए तो।जैसे जन्नत मिल गई हो। धूप से आने के बाद अक्सर लोग यही सोचा करते हैं। कुछ लोग तो बाहर से आने के बाद फ्रिज खोलते हैं और चिल्ड वाटर पीकर खुश हो जाते हैं। लेकिन ऐसा करना सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है। बता दें वैज्ञानिकों का मानना है कि ठंडा पानी पीने से हमारी बॉडी असंतुलित हो सकती है। जिसका असर पाचन क्रिया पर पड़ता है और ये धीमा हो सकता है। इसके कई और भी नुकसान हो सकते हैं। तो आज हम आपको बताते हैं ठंडे पानी के कई नुकसान होते हैं।

सिरदर्द होना

ज्यादा ठंडा पानी पीने से ब्रेन फ्रीज हो सकता है। लेकिन ठंडा पानी रीढ़ की कई संवेदनशील नसों को ठंडा करता है, जहां से तुरंत ही मस्तिष्क को मैसेज भेजा जाता है, जिसकी वजह से सिरदर्द होने लगता है। इससे साइनस होने का जोखिम भी रहता है।

नार्मल ब्लड शुगर को भी 300 पार पंहुचा देता है रात के समय आपका लाइट ऑन करके सोने की आदत, सबसे बड़ी वजह बनता है ये…?

cold water side effects

खाना पचने में दिक्कत

ज्यादा ठंडा पानी पीते हैं तो इससे डायजेस्टिव सिस्टम प्रभावित हो सकता है। खाना पचने में परेशानी हो सकती है और कब्ज के साथ-साथ पेट दर्द, जी मिचलाना, पेट फूलना जैसी परेशानी भी हो सकती हैं।

एसिडिटी की परेशानी

ठंडा पानी पीने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है। ठंडा पानी पीने के बाद खाना शरीर से गुजरते समय काफी सख्त हो जाता है। इससे आंतें सिकुड़ जाती हैं और एसिडिटी की समस्या होने लगती है।

Also Read: मौत से पहले रिकार्ड कर गए मूसेवाला के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

Tags:

benefits of drinking waterCold Water Side Effects
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue