जिम जाने वाले युवा अपनी मनचाही बॉडी पाने के लिए गाय, भैंस, घोड़े या कुत्ते के हॉर्मोन वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे है. इससे ऑर्गन डैमेज भी हो रहे है.
Dog and Horse injection
जिम जाने वाले युवा अपनी मनचाही बॉडी पाने के लिए गाय, भैंस, घोड़े या कुत्ते के हॉर्मोन वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे है. इससे ऑर्गन डैमेज भी हो रहे है. इंजेक्शन का इस्तेमाल करने वाले एक पुराने व्यक्ति ने बताया कि इनकी लत लग जाती है, जिससे इंजेक्शन के बिना वर्कआउट करना मुश्किल हो जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सप्लीमेंट बेचने वाले बिना इजाजत के मोनोफॉस्फेट इंजेक्शन बेच रहे है. हर बॉइल की कीमत 8,000 से 10,000 रुपये के बीच होती है. इंजेक्शन पर साफ लिखा होता है कि वे गाय, भैंस और कुत्तों जैसे जानवरों में दिल की नसों को खोलने और ब्लड फ्लो बढ़ाने में मदद करते है. हाल ही में लुधियाना से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
एक युवक ने 19 साल की उम्र में जिम जाना शुरू किया. वहां उसे AMP इंजेक्शन के बारे में पता चला. उसने बिना किसी सलाह के इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया. 22 साल की उम्र तक उसका क्रिएटिनिन लेवल 6 तक गिर गया. आगे के टेस्ट में किडनी डैमेज का पता चला है कि उसने तुरंत डायलिसिस शुरू कर दिया है.
एक 35 साल के आदमी को बॉडीबिल्डिंग इंजेक्शन की लत लग गई. शुरू में उसने अपनी सेविंग्स से इंजेक्शन खरीदे और फिर वह ज्वेलरी अपने होम स्टोर पर ले गया. दोस्तों ने उसे मनाया जिससे उसे अपने परिवार के बारे में सोचने का मौका मिला है. उसे इंजेक्शन से होने वाले हेल्थ रिस्क के बारे में लगातार काउंसलिंग मिली, और वह अपनी लत पर काबू पा सका है.
1. लीवर और किडनी खराब होना
2. हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है
3. हार्मोन सिस्टम पूरी तरह खराबअपना नेचुरल टेस्टोस्टेरॉन बंद हो जाता है
4. इंजेक्शन से सीधे खतरेपशु दवाओं में बैक्टीरिया/फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा
5. मानसिक प्रभाव (Roid Rage)चिड़चिड़ापन, गुस्सा, डिप्रेशन, खुदकुशी के विचार
6. कैंसर का खतरालंबे समय तक इस्तेमाल से प्रोस्टेट कैंसर, लिवर कैंसर के केस मिले हैं
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…