होम / Winter Health Tips: सर्दियों में खांसी और जुकाम की समस्या से है परेशान तो हर दिन सिर्फ 2 चम्मच पिएं ये जूस

Winter Health Tips: सर्दियों में खांसी और जुकाम की समस्या से है परेशान तो हर दिन सिर्फ 2 चम्मच पिएं ये जूस

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 3, 2022, 10:03 pm IST

How to Control Cold and Cough: सर्दी के मौसम में जो दो हेल्थ से संबधित सबसे ज्यादा परेशान करते हैं, उनमें कोल्ड यानी जुकाम और कफ यानी खांसी का नाम सबसे ऊपर आता है। खांसी-जुकाम को यूं तो कोई बड़ी बीमारी नहीं माना जाता है। लेकिन इस दौरान होने वाली ये परेशानियां जीना दुश्वार कर देती हैं। इस सर्दी आपको कोल्ड और कफ की वजह से समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए आप गिलोय का सेवन कर सकते हैं। यहां जानिए इसके फायदें, किस तरह करें इसका उपयोग और इसका जूस बनाने की विधि।

गिलोय या गुडुची के फायदें

  • गिलोय एक बेल होती है और इसकी स्टैम यानी तने का उपयोग किया जाता है। हालांकि इसके पत्ते और जड़ भी काफी यूजफुल होती हैं लेकिन घरेलू नुस्खों और सर्दी-खांसी से बचाव के लिए इसके स्टैम का सबसे अधिक यूज किया जाता है, क्योंकि गिलोय का यही पार्ट सबसे अधिक पौष्टिक होता है।
  • गिलोय में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते है। इस कारण कोल्ड, कफ, वायरल जैसी संक्रामक बीमारियां फैलाने वाले वायरस जल्दी से शरीर पर अटैक नहीं कर पाते हैं।

इस तरह करें गिलोय का उपयोग

  • गिलोय को आप पाउडर, काढ़ा या जूस के रूप में उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, इसकी गोलियां यानी टैबलेट्स भी आती हैं और इन्हें आप किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।
  • एक दिन में गिलोय के जूस को दो चम्मच से अधिक नहीं लेना चाहिए। एक बार में एक ही चम्मच जूस का सेवन करें। सुबह और शाम के समय आप इसका सेवन कर सकते हैं। अगर आप गिलोय की टैबलेट या कैप्सूल ले रहें हैं तो डॉक्टर की गाइडेंस में इसका सेवन करें। क्योंकि आपकी सेहत के हिसाब से आपको दिन में एक टैबलेट लेनी चाहिए या फिर दो ये बात वही अच्छी तरह बता सकते हैं।

इस तरह बनाएं गिलोय का जूस

  • अगर आप गिलोय के ताजे जूस का सेवन करना चाहते हैं तो इसे घर में बनाना बहुत आसान है।
  • अपनी हथेली के बराबर की लंबाई से गिलोय की दो स्टैम लें।
  • अब इन्हें धोकर काट लें और हल्का-सा कूट लें या पीस लें।
  • अब एक कप पानी में इन्हें पकाएं और एक उबाल आने के बाद बंद कर दें।
  • तैयार जूस को छान लें और दिन में दो बार इसका 2 से 3 चम्मच मात्रा में सेवन करें।
  • आप एक कप में 2 से 3 चम्मच गिलोय जूस निकालें और इसमें इतनी ही मात्रा में पानी मिला लें, अब इसका सेवन करें।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

एक ही फ्लाइट में मिले Shreya Ghoshal-Sunidhi Chauhan, फैंस के साथ शेयर की सेल्फी -Indianews
North California: उत्तरी कैलिफोर्निया में घातक गोलीबारी, 4 कानून प्रवर्तन अधिकारी की मौत; रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल 
Canada के विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे को सदन से निकाला बाहर, पीएम ट्रूडो को लेकर कही थी ये बड़ी बात-Indianews
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR में हवाओं के रुख में बदलाव, जानें आज का AQI- indianews
Weather Update: पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी, गंगीय पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा प्रभावित; जानें देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम- indianews
Happy Birthday Anushka Sharma: शाहरुख को एलेक्सा का पसंदीदा एक्ट्रेस नहीं सुन पाई अनुष्का, इस तरह किया था रिएक्ट -Indianews
IMD Weather Update: उफ़ ये गर्मी! अप्रैल में Summer ने भारत के कई हिस्सों में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड – indianews
ADVERTISEMENT