Hindi News / Health / Get Rid Of Bleeding Piles Use This Green Thing Daily You Will Be Cured In 10 Days

खूनी बवासीर को करना चाहते हैं जड़ खत्म, रोजाना इस हरी चीज का कर लें इस्तेमाल, 10 दिन में हो जाएंगे टकाटक!

Treatment of Piles: बदलते खान-पान और कई शरीरिक बदलाव के कारण आज कल लोग अलग-अलग तरह की बीमांरीयों से जूझ रहे हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Treatment of Piles: बदलते खान-पान और कई शरीरिक बदलाव के कारण आज कल लोग अलग-अलग तरह की बीमांरीयों से जूझ रहे हैं। जिसमें कई लोगों के अंदर आज कल बवासीर की समस्या बढ़ती जा रही है। इसे बवासीर रोग भी कहा जाता है। इस रोग में मलाशय के बाहर खुजली होने लगती है। लगातार खुजली करने से वहां घाव बन जाता है। इसके साथ ही मलाशय की नसों में सूजन आने से गुदा के स्थान पर गांठ जैसी चीज बन जाती है। इसके कारण बैठने और शौच करते समय दर्द का सामना करना पड़ता है। अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज न किया जाए तो सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचता है। आज हम आपको बवासीर से निपटने के लिए एलोवेरा के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। इस उपाय का इस्तेमाल करके आप इस बीमारी से राहत पा सकते हैं।

बवासीर में राहत है एलोवेरा

एलोवेरा में मिनरल्स, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट समेत कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कब्ज से राहत दिलाने में मदद करते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण बवासीर का दर्द और सूजन दूर हो जाती है। अगर आप आयुर्वेदाचार्यों द्वारा बताए गए तरीके से एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस बीमारी से बहुत जल्दी छुटकारा पा सकते हैं। बवासीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर घोल तैयार कर लें। इसके बाद रात को सोने से पहले गुदा पर थोड़ा सा पेस्ट लगाएं। 2 हफ्ते में ही आपको आराम मिल जाएगा।

सड़ती आंतो को अंदर से निगल रहा है कीड़ा, पानी में मिला लें ये 3 चीजें नसों में जमी गंदगी को खिंच लेगा बाहर!

Treatment of Piles: खूनी बवासीर को करना चाहते हैं जड़ खत्म,

एलोवेरा के पत्तों का पेस्ट

बवासीर से पीड़ित व्यक्ति के मलाशय की नसें सूज जाती हैं, जिसकी वजह से शौच के दौरान काफी दर्द महसूस होता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद उस पेस्ट को दिन में 3 से 4 बार गुदा पर लगाएं। एक हफ्ते में ही आपको अपने आप आराम महसूस होगा।

सड़ने लगी है किडनी? फूली आंखे-पैरों में सूजन समेत ये 8 संकेत कर रहे हैं मौत के मुंह में जाने का इशारा, हो जाएं सावधान!

एलोवेरा जूस

बवासीर की बीमारी कब्ज की वजह से शुरू होती है। इस कब्ज से छुटकारा पाने के लिए रोजाना खाली पेट एलोवेरा जूस का सेवन करना शुरू करें। इसके लिए एलोवेरा की ताजी पत्तियों को काट लें और उसके गूदे को मिक्सर में पीसकर जूस बना लें। फिर उस जूस का रोजाना सेवन करना शुरू करें। आपको सिर्फ 15 दिन में ही काफी फर्क नजर आने लगेगा।

अगर खराब हो लिवर, जम गई है गंदगी तो बस आज से ही शुरू करें ये 15 काम, जड़ से कर देगा साफ!

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

Aloe verahealth newsIndia newsindianewsis it okay to consume aloe vera gel in pileslatest india newsNewsindiaPilestoday india newstreatment of pilestreatment of piles with aloe verawhat is the treatment of pileswhy piles occurइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue