Hindi News / Health / Health Tips Thigh Fat Will Be Reduced In A Few Days

Health Tips कुछ ही दिनों में कम हो जाएगी जांघों की चर्बी

Health Tips : क्या आप जांघों की चर्बी से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अगर आप थाई फैट यानी जांघों की चर्बी की समस्या से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं। जांघों और कूल्हों के आगे जरूरत से […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Health Tips : क्या आप जांघों की चर्बी से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अगर आप थाई फैट यानी जांघों की चर्बी की समस्या से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।

जांघों और कूल्हों के आगे जरूरत से ज्यादा मोटापा होना महिलाओं की परेशानी। जैसा की आप जानते हैं कि ज्यादा फैट, प्रोटीन और खासतौर पर शक्कर का सेवन करने पर बनती है इंसुलिन रेजिस्टेंस।

सावधान! यदि आपको भी सोते समय दिख रहे हैं ये 3 लक्षण तो जान पर बन रही है बात, अभी दे दें ध्यान वरना जकड़ लेगी ये खतरनाक बीमारी

Health Tips

सिर्फ पेट की चर्बी ही नहीं बल्कि जांघों के अंदरुनी भाग पर चढ़े मोटापे को भी कम करना बहुत मुश्किल होता है, जो अक्सर समस्या पैदा करता है। आज आपको ऐसी 5 वर्कआउट के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी जांघों पर चढ़ी चर्बी आसानी से कम हो जाएगी।

अपने शरीर के हिसाब से कैलोरी काउंट करें (Health Tips)

Health Tips

प्रतिदिन आपको अपने शरीर के कैलोरी काउंट पर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन आप अपनी डाइट को कम न करें, बल्कि अपने कैलोरी काउंट को अपने शरीर के अनुसार देखें। अगर आप ज्यादा फैट, प्रोटीन और खासतौर पर शक्कर लेते हैं तो आपके शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस बनती चली जाती है जिससे फैट कम नहीं हो पाता है।

अपने न्यूट्रिएंट्स का रखें ख्याल

अगर आपको अपने शरीर को चलाना है और थाई फैट भी कम करना है तो ये जरूरी है कि आप अपनी कैलोरी का ध्यान रखने के साथ-साथ माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी सही तरह से लें।एवोकाडो, चावल, अंडा, सैलमन आदि चीजें आपके शरीर में सिंगल इंग्रीडिएंट में ही कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरत को पूरा कर सकती हैं।

कार्डियो भी जरूरी

अगर आप लगातार कार्डियो करती हैं तो लोअर बॉडी फैट पर ज्यादा असर पड़ता है। लोअर बॉडी फैट को कम करने के लिए कोर मसल्स से फैट कम करना जरूरी है और कार्डियो से वो आसानी से हो जाता है।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

best heathly habitsHealthHealth TipsHealthyHealthy Diethealthy eatinghealthy foodshealthy habitshealthy habits foodhealthy habits for lifeheatlhy hacks
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue