Hindi News /
Health /
Heart Attack What Are The Disadvantages Of Inserting Stents Rings After Heart Attack
Heart Attack: हार्ट अटैक के बाद स्टेंट (छल्ले) डालने का क्या होता हैं नुकसान? इन चीजों का सेवन होता हैं सख्त मना?
Heart Attack: हार्ट अटैक के बाद स्टेंट (छल्ले) डालने का क्या होता हैं नुकसान? इन चीजों का सेवन होता हैं सख्त मना, What are the disadvantages of inserting stents (rings) after heart attack? Consumption of these things is strictly prohibited-IndiaNews
India News (इंडिया न्यूज), Disadvantages Of Inserting Stents: हार्ट अटैक के बाद कोरोनरी स्टेंट का इस्तेमाल एंजियोप्लास्टी प्रक्रियाओं में सामान्य रूप से किया जाता है। कोरोनरी स्टेंट एक छोटा, जालीदार कॉइल जैसा यंत्र होता है, जिसे धमनियों में डालकर खोला जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य धमनियों को फिर से संकुचित या बंद होने से रोकना होता है।
स्टेंट लगाने के बाद, शरीर का ऊतक स्टेंट पर एक परत की तरह जमना शुरू हो जाता है। यह प्रक्रिया धीरे-धीरे होती है और आमतौर पर स्टेंट 3 से 12 महीनों के भीतर ऊतक से पूरी तरह भर जाता है। इस समयावधि की लंबाई इस पर निर्भर करती है कि स्टेंट पर दवा की कोटिंग है या नहीं।
हार्ट अटैक के बाद स्टेंट (छल्ले) डालने के कुछ संभावित नुकसान और सख्त मना किए जाने वाले आहार के बारे में जानकारी निम्नलिखित है:
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।