ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Toothache Home Remedies: अचानक से दांत दर्द होने पर आपनाए ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम-IndiaNews

Toothache Home Remedies: अचानक से दांत दर्द होने पर आपनाए ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम-IndiaNews

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : June 16, 2024, 7:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Toothache Home Remedies: अचानक से दांत दर्द होने पर आपनाए ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम-IndiaNews

Toothache

India News(इंडिया न्यूज), Toothache Home Remedies: दांत दर्द की समस्या से कभी ना कभी सबको दो- चार होना पड़ता है। दांत में अचानक से दर्द होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब दांत में दर्द होता है तो सिर्फ दांत में मसूड़ों तक यह दर्द नहीं रहता है बल्कि जिस तरफ के दांत में दर्द होता है उस तरफ सिर से लेकर कान तक में दर्द होने लगती हैं. दांत के दर्द के कारण से कई बार चेहरे पर सूजन भी आ जाती है।

ज्यादा मीठा खाने से, ब्रश करने में लापरवाही और कैल्शियम की कमी जैसी कई वजहों से दांतों में कैविटी हो जाती है।जिससे दांतो में दर्द होत है। यह समस्या बच्चों समेत बड़ों में भी अब देखने को मिलता है। दांत में दर्द से राहत के लिए डेंटिस्ट से सलाह लेना जरूरी होता है लेकिन आपको कुछ घरेलू उपाय से भी इस दर्द से राहत मिल सकता हैं।

फिटकरी पानी से कुल्ला करें: दांत में दर्द होने पर आप गर्म पानी में फिटकरी को मिलाकर कुल्ला कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही समय में दांत के दर्द से राहत मिल जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना ने खेली शानदार शतकीय पारी, बनाए ये खास रिकार्ड- IndiaNews

सेंधा नमक पानी से कुल्ला करें: पानी में सेंधा नमक डालकर गर्म करके उससे कुल्ला करने पर दांत के दर्द से छुटकारा मिलता है। इस गुनगुने पानी को कुछ देर तक मुंह में प्रभावित जगह पर रखें उसके बाद कुल्ला कर लें। चार- पांच ऐसा करने से दर्द के साथ ही सूजन से भी राहत मिलती है। सेंधा नमक ना होने पर आप सफेद नमक के पानी से भी कुल्ला कर सकते हैं।

लौंग: लौंग आपको आसनी से अपने किचन में मिल जाएगा। दांत में दर्द होने पर लौंग को पीसकर पाउडर बना लें और इसे दांत में दर्द वाले स्थान पर रखें। अगर घर में लौंग का तेल हो उसे दर्द वाली जगह पर रखने से भी आराम मिल सकता है।

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल मंहगे होने पर CM सिद्धारमैया ने दिया जबाव, पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी

कोल्ड कंप्रेस से भी मिलती है राहत: दर्द की वजह से जब गाल पर सूजन भी बढ़ जाती है तो तो कोल्ड कंप्रेस से काफी आराम मिलता है। कोल्ड कंप्रेस के लिए आप बर्फ का टुकड़ा कपड़े में लेकर उससे गाल परसिकाई करें या फिर आप आईस पैक भी ले सकते हैं।

Tags:

India newslatest news indianews indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT