Hindi News / Health / If You Want To Look Stylish In Winter Then These Options Of Outfits Can Be Best

सर्दियों में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो बेस्ट हो सकते है आउटफिट्स के ये ऑप्शन

Winter Fashion for Women: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इन सर्दियों के मौसम में आप फैशनेबल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इन आउटफिट्स का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस मौसम में महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट्स उपलब्ध हैं, जिन्हें कैरी कर वो कैजुअल लुक पा […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Winter Fashion for Women: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इन सर्दियों के मौसम में आप फैशनेबल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इन आउटफिट्स का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस मौसम में महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट्स उपलब्ध हैं, जिन्हें कैरी कर वो कैजुअल लुक पा सकती हैं। यहां जानें कि सर्दियों में कैसे फैशनेबल और स्टाइलिश लुक के लिए पहने आउटफिट्स।

लॉन्ग कोट

लॉन्ग कोट कैरी कर आप विंटर सीजन में स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप इसके साथ बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के कोट महिलाओं को फैशनेबल लुक देते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए संजीवनी! इन चीजों का दबाकर करें सेवन, ब्लड शुगर और मोटापा दोनों होंगे झटपट कंट्रोल

Winter Fashion for Women.

ब्लेजर

अक्सर महिलाएं इस सीजन में जिंस कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में आप जिंस के साथ ब्लेजर भी कैरी कर सकती हैं। पार्टी या त्योहार के दौरान आप साड़ी या सूट पहनती हैं, तो इसके साथ भी आप ब्लेजर कैरी कर सकती हैं।

ओवरकोट

जिंस के साथ आप ओवरकोट पहन सकती हैं। आप इस आउटफिट में कम्फर्टेबल फील करेंगी। ये आउटफिट्स ढीले-ढाले जरुर होते हैं लेकिन इस आउटफिट्स को कैरी कर अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। चाहें तो आप इन आउटफिट्स के साथ हाई हिल भी कैरी कर सकती हैं।

बफर जैकेट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप बफर जैकेट कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट्स को आप जिंस या कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं। बफर जैकेट के साथ आप सर्दियों के मौसम में टी-शर्ट भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको फैशनेबल लुक देगा।

फर वाली जैकेट

कैजुअल कपड़े के साथ फर वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं। टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी ये आउटफिट अक्सर कैरी करती हैं। इससे आपको क्यूट लुक मिलेगा और आप फैशनेबल नजर आएंगी।

टर्टल नेक स्वेटर

आप टर्टल नेक स्वेटर को स्कर्ट, पैंट जैसे आउटफिट पर ट्राई कर सकती हैं। इसे पहन कर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। ये पहनने में भी आरामदायक है।

वूलैन कैप

सर्दियों में आप वूलैन कैप ट्राई कर सकती हैं। इसे कैरी कर आप ठंड से बच सकती हैं और क्यूट लुक भी पा सकती हैं।

स्कार्फ

इस मौसम में उलन स्कार्फ का काफी चलन है। ऐसे में आप इसे नेक लूप या रैप अराउंट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेंगे।

Tags:

beautyBeauty Tipsfashionfashion and beautyFashion Tipslifestyle hindi newswinter tips
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue