Hindi News / Health / Know Which Things Are Beneficial To Eat In The Rain And Which Are Harmful

जानिए बारिश में कौन सी चीजें खाने में हैं फादयेमंद, कौन सी नुकसानदायक?

इंडिया न्यूज (Rain Health Tips) बारिश के मौसम में व्यक्ति पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है। इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है। इस कारण बुखार, खांसी और फ्लू का रिस्क बढ़ने के साथ बैक्टीरिया और फंगस इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। कहतें हैं कि अगर मौसम मुताबिक डाइट ली जाए तो बीमारियों से बच […]

BY: Suman Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज (Rain Health Tips)
बारिश के मौसम में व्यक्ति पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है। इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है। इस कारण बुखार, खांसी और फ्लू का रिस्क बढ़ने के साथ बैक्टीरिया और फंगस इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। कहतें हैं कि अगर मौसम मुताबिक डाइट ली जाए तो बीमारियों से बच सकते हैं। तो चलिए जानेंगे बारिश के मौसम में किन चीजों का करें सेवन और किन चीजों के खाने से हो सकता है नुकसान।

बारिश में इन चीजों का करें सेवन

बरसात के मौसम में आप सरसों, काली मिर्च, लौंग, करेला, नीम, लौकी, हल्दी, मेथी, राई और अदरक आदि को डाइट में शामिल कर सकते हैं। क्योंकि ये चीजें खाने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते हैं और शरीर कई तरह की बीमारियों और संक्रमण से बचा रहता है। घर में ताजा खाना बनाकर खाएं। पानी की स्वच्छता का विशेष खयाल रखें। कहतें हैं कि बारिश में पानी जल्दी दूषित होता है, ऐसे में इन्फेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है।

सड़ती आंतो को अंदर से निगल रहा है कीड़ा, पानी में मिला लें ये 3 चीजें नसों में जमी गंदगी को खिंच लेगा बाहर!

Rain Health Tips

ये भी पढ़ें: जानिए कॉटन के कपड़े धोने, सुखाने और अलमारी में रखना का तरीका क्या है?

इन चीजों से करें परहेज

बाहरी फूड से बचें: टिक्की, गोलगप्पे, चाट, पकौड़े, समोसे वगैरह भी बारिश में नहीं खाने चाहिए। ये चीजें भारी होती हैं और पेट के लिए तमाम परेशानियां पैदा करती हैं। बारिश के मौसम में आॅयली और स्पाइसी फूड खाने से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए।

डेयरी प्रोडक्ट्स अवॉयड करें: बारिश में दूध, दही, पनीर, छाछ आदि डेयरी प्रोडक्ट्स न खाने की सलाह दी जाती है। इस मौसम में पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है, ऐसे में ये चीजें आसानी से डाइजेस्ट नहीं हो पातीं। वहीं कफ से जुड़ी समस्याएं बढ़ने का रिस्क ज्यादा होता है। इस कारण बारिश में डेयरी प्रोडक्ट्स न लेने की सलाह दी जाती है। दूध अगर पीना भी है, तो हल्का गर्म और हल्दी डालकर पीना चाहिए।

हरी पत्तेदार सब्जियां न खाएं: बारिश में पालक, मेथी, बथुआ, बैंगन, सरसों, गोभी, पत्ता गोभी जैसी पत्तेदार सब्जियां खाने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि इसमें कीड़े मकौड़े और बैक्टीरिया पनपते हैं। इनके सेवन से पेट खराब हो सकता है। वहीं फलों को काटते तुरंत खा लेना चाहिए रखना नहीं चाहिए।

फिश और प्रॉन्स से खतरा: इस मौसम में फिश, प्रॉन्स और अन्य समुद्री जीव का सेवन नहीं करना चाहिए। ये समय इनके प्रजनन का होता है। वहीं बारिश में पानी प्रदूषित हो जाता है। ऐसे में इनका सेवन करने से फूड पॉइजनिंग का रिस्क बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग की लत से पाना है छुटकारा तो ये तरीके अपनाएं?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue