संबंधित खबरें
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
जकड़ गया है गला और छाती? रसोई में पड़ी ये सस्ती देसी चीज मिनटों में करेगी चमत्कार, जानें सेवन का सही तरीका
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 4 गलतियां? पहुंच जाएंगे मेंटल हॉस्पिटल, तुरंत बंद करने में ही होगी भलाई
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
शरीर के बाकि हिस्से की तरह नाखून में भी चोट लग सकती है। कई बार ठोकर लगने के कारण नाखून में चोट लग जाती है। अगर कोई बाहरी चीज नाखून पर लग जाती है या उंंगली के बीच घुस जाती है तो भी आपके नाखून में चोट लग सकती है। नाखून पर चाकू लगने या कोई नुकीली चीज लगने के कारण भी नाखून के अंदरूनी हिस्से में चोट लग सकती है। अगर आप नाखून में चोट लगने के लक्षणों की पहचान कर लें तो आप जल्द से जल्द इलाज करवा सकते हैं।
नाखून में अंदरूनी चोट के लक्षण अगर आपको नाखून के अंदरूनी भाग में चोट के लक्षण नजर आते हैं तो बिल्कुल देर न करें, तुरंत इलाज करवाएं। नाखून में अंदरूनी चोट लगने के कारण ये 5 लक्षण नजर आ सकते हैं-
आपका नाखून का नीला होना भी अंदरूनी चोट का एक लक्षण है। नाखून के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने से अगर खून निकला है तो वो नाखून के ऊपरी भाग से नीले या काले नाखून के तौर पर नजर आता है। नाखून के नीला हो जाने पर दर्द भी हो सकता है और उंगली हिलाने पर दर्द बढ़ भी सकता है इसलिए इस स्थिति में आप डॉक्टर से संपर्क करें।
नाखून का फट जाने का मतलब है उंगली से नाखून अलग हो जाना। इस स्थिति में आपको काफी दर्द हो सकता है और उंगली से खून भी निकल सकता है।
जब नाखून पूरी तरह से निकलने के बजाय त्वचा में लगा रहता है पर ऊपर की ओर उठ जाता है तो इस स्थिति का मतलब भी ये है कि आपको नाखून में चोट लगी है। इस स्थिति में दर्द हो सकता है और खून निकल सकता है।
नाखून के आसपास फ्रैक्चर होने पर आपको नाखून में दर्द की समस्या हो सकती है। इस लक्षण से समझ जाएं कि नाखून के आसपास के एरिया में कहीं फ्रैक्चर के कारण नाखून में दर्द की समस्या हो सकती है। अगर आपकी उंगली किसी कारण से भारी चीज के नीचे दब गई है तो आपके नाखून के पास फ्रैक्चर हो सकता है।
नाखून पर धारियां नजर आना भी नाखून में अंदरूनी चोट के लक्षण हो सकते हैं। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करके इलाज करवाएं।
ये भी पढ़ें :आखिर क्यों हो जाते हैं होंठ काले, जानें उन कारणों को
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.