Hindi News / Health / Massage This Oil Daily To Keep Glowing Skin In Winter

सर्दियों में ग्‍लोइंग त्वचा रखने के लिए इस तेल से रोज करें मालिश, ड्राइनेस की समस्‍या भी होगी दूर

Coconut Oil for Winter Skin Care: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सर्दी आते ही ड्राई स्किन की समस्‍या से आमतौर पर सभी परेशान रहते हैं। सर्द हवाओं और गर्म कपड़ों की वजह से स्किन की नेचुरल नमी तेजी से गायब होने लगती है। साथ ही स्किन की ऊपरी सतह पर परत जमने लगती हैं। […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Coconut Oil for Winter Skin Care: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सर्दी आते ही ड्राई स्किन की समस्‍या से आमतौर पर सभी परेशान रहते हैं। सर्द हवाओं और गर्म कपड़ों की वजह से स्किन की नेचुरल नमी तेजी से गायब होने लगती है। साथ ही स्किन की ऊपरी सतह पर परत जमने लगती हैं। इस ड्राइनेस की वजह से स्किन पर रिंकल तेजी से आने लगते हैं और खिंचाव की वजह से खुजली की भी समस्‍या शुरू हो जाती है। रूखी त्‍वचा की वजह से स्किन का ग्‍लो गायब हो जाता है। ऐसे में विंटर आते ही स्किन को खास केयर की जरूरत पड़ती है।

ऐसी समस्‍याओं को दूर करने के लिए अगर आप विंटर में नारियल का तेल इस्‍तेमाल करेंगे तो ये आपकी स्किन की सारी समस्‍याओं को खत्‍म करने का काम कर सकती है। तो यहां जानिए कि विंटर स्किन केयर के लिए नारियल तेल किस तरह फायदेमंद होता है।

शरीर के इस हिस्से में सबसे ज्यादा जमती है चर्बी, फिर जिद्दी मोटापे का रूप लेकर पनपती है बीमारी, जानें कैसे तेजी से करें कम?

Coconut Oil for Winter Skin Care.

विंटर स्किन केयर में नारियल तेल के फायदे

सूरज की किरणों से करे प्रोटेक्‍ट

विंटर में धूप सभी को पसंद होती है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर टैनिंग आ गई है या स्किन जल गया है तो नारियल तेल स्किन को हील करने का काम करता है। यही नहीं, ये यूवी किरणों से प्रोटेक्ट भी करता है।

रूखापन करें दूर

विंटर में रूखी स्किन की समस्‍या को दूर करने के लिए अगर आप रोज नारियल तेल का इस्‍तेमाल करें तो इससे स्किन पर नमी और निखार बना रहता है। आप इसे डायरेक्‍ट स्किन पर अप्‍लाई कर सकते हैं।

सूजन की समस्या से छुटकारा

अगर स्किन पर कहीं भी इंफ्लामेशन हो जाए तो नारियल तेल की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है। अगर आपके चेहरे या शरीर के किसी हिस्‍से पर सूजन आदि है तो रात में आप इस पर नारियल तेल लगाएं। सुबह तक सूजन कम हो जाएगी।

बैक्‍टीरिया से बचाव

अगर आपकी स्किन पर दाने हो रहें हैं या किसी तरह का इरिटेशन हो रहा है तो आप नारियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते है। दरअसल, इसमें एंटी बैक्‍टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरस पॉपर्टीज होती हैं।

Tags:

Coconut Oil BenefitsSkin Careskin care tipswinter skin careनारियल तेलविंटर स्किन केयरस्किन केयरस्किन केयर टिप्स
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue