Hindi News / Health / Massage Your Hair With These Oils In Winter

Hair Oil For Winters: सर्दियों मे शाईनी और मजबूत रहेंगे आपके हेयर, इन तेलों से करें अपने बालों की मालिश

Hair Care In Winters: हर इंसान चाहता है कि उनके बाल काले, घने और शाइनी हों, इसके लिए आपको इनकी खास तरह से देखभाल करनी होती है। गर्मियों में धूल, मिट्टी, तेज धूप और पॉल्यूशन की वजह से इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। वहीं सर्दी के मौसम में भी बालों की केयर करना […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Hair Care In Winters: हर इंसान चाहता है कि उनके बाल काले, घने और शाइनी हों, इसके लिए आपको इनकी खास तरह से देखभाल करनी होती है। गर्मियों में धूल, मिट्टी, तेज धूप और पॉल्यूशन की वजह से इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। वहीं सर्दी के मौसम में भी बालों की केयर करना आसान नहीं होता है। आपने अक्सर देखा होगा कि विंटर सीजन मे डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि हम सर्दियों के मौसम में अपने बालों की केयर कैसे करें। तो यहां हम आपकी ये प्रॉब्लम को आसान कर देते हैं।

सर्दियों में बालों में लगाएं ये 3 हेयर ऑयल

विंटर सीजन में बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है, तभी ये मजबूत और शाइनी रहेंगे। इसके आप बालों की मालिश कुछ खास तरह के हेयर ऑयल से कर सकते हैं, जो कि फायदे का सौदा साबित होगा। मालिश करने से बालों की जड़ों तक को पोषण मिलता है, जिससे उस एरिया का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है। अगर आप इस मौसम में भी बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब वक्त आ गया है हेल्दी ऑप्श अपनाने का।

इन 7 कारणों से सबसे ज्यादा झड़ते है बाल, हर रोज करते है ये छोटी-छोटी मिस्टेक जो बनती है आपके गंजेपन का कारण!

Hair Care In Winters.

बादाम का तेल

बादाम का तेल बालों की सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इनमें विटामिन ई, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये बालों को सुंदर और मजबूत बनाने में काफी कारगर हैं।

ऑलिव ऑयल

जैतून के तेल की पैदावार भारत में वैसे तो काफी कम होती है, लेकिन इसकी डिमांड यहां काफी ज्यादा है। ये हमारी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है और इसके कुकिंग ऑयल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप ऑलिव ऑयल से बालों में मसाज करेंगे तो हेयर फॉल की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है।

तिल का तेल

तिल का तेल हम अक्सर खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि ये बालों की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। ये विंटर सीजन में बालों में होने वाले इंफेक्शन को कम कर देता है जिससे बाल टूटने की समस्या कम होती है और इनमें गजब की चमक आती है।

Tags:

Hair Carehair growthhair growth tipsWinter
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue