Winter Skin Care: पहले जब इतने सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं थे तब लोग सर्दियों में स्किन के लिए सरसों और नारियल तेल का ही इस्तेमाल करते थे। ये दोनों ही ऑयल्स स्किन को बाहर और अंदर से नौरिश करते हैं। दरअसल, सर्दियों में हमारी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय हो जाती है क्योंकि हवा में नमी की कमी होती है। ये शुष्क हवा त्वचा से नमी छीन लेती है, जिसकी वजह से स्किन फटने लगती है और केयर न करने पर इनसे खून भी निकलने लगता है। इसलिए इस मौसम में स्किन को मॉयश्चराइज रखना बहुत जरूरी है।
विंटर्स में स्किन पर लगाने के लिए जिन ऑयल्स को सबसे कारगर माना जाता है, सरसों का तेल उनमें से एक है। जो ड्रायनेस तो दूर करता ही है साथ ही स्किन के लिए और भी कईं तरीकों से फायदेमंद होता है।
विंटर्स में स्किन को एक्सफोलिएट करने, उसे मॉयश्चराइज करने के लिए सरसों के तेल में सी सॉल्ट या समुद्री नमक मिक्स कर स्किन पर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट रहती है और अलग सा निखार भी नजर आता है। दरअसल नमक एक नेचुरल एक्सफॉलिएटर की तरह काम करता है और स्किन पर जमे डेड सेल्स को साफ करता है। वहीं, सरसों का तेल त्वचा की गहराई में पहुंचकर ड्रायनेस दूर करता है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर सरसों तेल से किसी तरह की एलर्जी है, तो बिना डर्मटॉलजिस्ट की सलाह इस नुस्खे का इस्तेमाल न करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.