Hindi News / Health / Mulethi Benefits 300 Diseases Will Destroyed Just Drink One Sip Of Magical Wood Water Body Become Steel

300 बीमारियों का होगा विनाश! सिर्फ एक घूंट पी लें इस जादुई लकड़ी का पानी बन जाएगा शरीर फौलाद!

Mulethi benefits: मुलेठी का पौधा अनमोल गुणों का भंडार है। आयुर्वेद में इस लकड़ी से एक-दो नहीं बल्कि कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है, लेकिन अब वैज्ञानिक शोधों ने साबित कर दिया है कि मुलेठी की लकड़ी में 300 से भी ज्यादा ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो शरीर के रोम-रोम को फायदा पहुंचाते हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Mulethi benefits: मुलेठी का पौधा अनमोल गुणों का भंडार है। आयुर्वेद में इस लकड़ी से एक-दो नहीं बल्कि कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है, लेकिन अब वैज्ञानिक शोधों ने साबित कर दिया है कि मुलेठी की लकड़ी में 300 से भी ज्यादा ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो शरीर के रोम-रोम को फायदा पहुंचाते हैं। ज्यादातर लोग मुलेठी को सर्दी-खांसी ठीक करने की दवा मानते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पेट का अल्सर भी ठीक हो सकता है। शोधों में भी यह साबित हो चुका है। मुलेठी अपने आप में एक औषधि है। चाहे वो पुरानी बीमारियों को ठीक करने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हों या एंटी-वायरल। इन सभी में यह कमाल का काम करती है। इसमें एंटी-कैंसर गुण भी पाए जाते हैं।

मुलेठी के फायदे

सर्दी-खांसी के लिए रामबाण

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलेठी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसलिए जब भी सर्दी के मौसम में किसी तरह का संक्रमण हो, तो मुलेठी का पानी पीने से सर्दी-खांसी से राहत मिलती है। अगर आप सर्दी के मौसम में हफ्ते में एक बार मुलेठी का पानी पीते हैं, तो आपको पूरे मौसम में सर्दी-खांसी नहीं होगी।

इस विटामिन की कमी दिमाग को कर देती हैं खोंखला, होती हैं ऐसी गंभीर बीमारियां कि टूट जाएगा शरीर!

Mulethi benefits: 300 बीमारियों का होगा विनाश!

पेट के लिए बेहतरीन

अगर आपको लगता है कि मुलेठी सिर्फ सर्दी-खांसी के लिए ही कारगर है, तो आप गलत हैं. मुलेठी के सेवन से पेट की कई समस्याएं खत्म हो सकती हैं. यह गैस, एसिडिटी, कब्ज और यहां तक ​​कि पेट दर्द को भी ठीक करती है. शोध में पाया गया कि 30 दिनों तक दो बार 75 मिलीग्राम मुलेठी कैप्सूल देने से पेट में पाचन की समस्या खत्म हो गई. मुलेठी जीईआरडी या हार्टबर्न की समस्या को भी दूर करती है. चूहों पर किए गए एक अध्ययन में यह भी पाया गया कि मुलेठी के सेवन से पेप्टिक अल्सर भी ठीक होता है. मुलेठी की जड़ में ग्लाइसीराइज़िन नामक यौगिक पाया जाता है जो अल्सर के घाव को सुखा देता है। अध्ययन में पाया गया कि जब मुलेठी के कैप्सूल 2 सप्ताह तक दिए गए, तो पेप्टिक अल्सर के लक्षण काफी कम हो गए।

सांस संबंधी बीमारियों में भी फायदेमंद

मुलेठी का सेवन करने से सांस संबंधी बीमारियों से राहत मिलती है। यह संक्रमण के कारण गले या श्वसन मार्ग में जमा बलगम को बाहर निकालता है। बैक्टीरियल हो या वायरल, मुलेठी में दोनों तरह के संक्रमण को खत्म करने के अद्भुत गुण होते हैं। अध्ययन के अनुसार, जब मुलेठी की लकड़ी से चाय बनाई जाती है, तो यह सर्दी-खांसी के साथ-साथ अस्थमा को भी कम करती है। मुलेठी से गले की खराश को भी ठीक किया जा सकता है।

कैंसर से बचाव

मुलेठी में कैंसर रोधी गुण भी होते हैं। अध्ययन के अनुसार, मुलेठी में कई प्लांट कंपाउंड, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये सभी मिलकर कई तरह के कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। शोध के अनुसार, जब कैंसर से पीड़ित चूहों को मुलेठी से निकाले गए यौगिक दिए गए, तो उनमें त्वचा, स्तन, बृहदान्त्र और प्रोस्टेट कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रुक ​​गई।

30mm की पथरी को भी चूरे की तरह बहा देगा ये हरा सा पत्ता…3 दिन में अपना कमाल दिखा उड़ा देगा आपके भी होश!

त्वचा पर लालिमा

मुलेठी का पानी पीने से त्वचा जवां हो सकती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। यह एंटी-इंफ्लेमेटरी भी है जो त्वचा से ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है। मुलेठी कील-मुहांसे और कील-मुहांसे को भी जड़ से खत्म कर सकती है। मुलेठी की जड़ से बने पाउडर को त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी रोग भी दूर होते हैं।

मुलेठी का सेवन कैसे करें

मुलेठी का सेवन करने के लिए बाजार से मुलेठी की लकड़ी खरीदें क्योंकि बाजार में मिलने वाला पाउडर प्रोसेस्ड होता है जिससे बहुत कम फायदा होगा। इसलिए लकड़ी खरीदें और इसे दो-तीन दिन पानी में भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। जल्दी आराम के लिए इसे गर्म पानी में पकाएं और फिर पानी को ठंडा करके पी लें। हालांकि, ध्यान रखें कि मुलेठी की लकड़ी का सेवन सीमित मात्रा में करें।

कितने भी दिन से क्यों न हो कब्जी गर्म पानी के साथ बस खा लीजियें ये चूर्ण, सुबह पेट में जमे मल को ऐसे करेगा सफाया कि उड़ा देगा होश!

Tags:

Mulethi benefits
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे
‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे
ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड तक लगभग 46 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी, विधायक प्रमोद विज ने जारी करवाया टेन्डर
ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड तक लगभग 46 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी, विधायक प्रमोद विज ने जारी करवाया टेन्डर
लील जाएगा चार अरब सूर्य, 12.9 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर मिला ब्रह्मांड का दावन, आती आफत देख वैज्ञानिकों मे मचा हड़कपं!
लील जाएगा चार अरब सूर्य, 12.9 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर मिला ब्रह्मांड का दावन, आती आफत देख वैज्ञानिकों मे मचा हड़कपं!
कुमारी सैलजा ने कहा – प्रदेश में न सिर्फ ‘गरीबों’ की संख्या बढ़ रही, बल्कि प्रदेश पर ‘कर्ज का बोझ’ भी बढ़ रहा, सरकार को गंभीरता दिखाते हुए करना होगा काम 
कुमारी सैलजा ने कहा – प्रदेश में न सिर्फ ‘गरीबों’ की संख्या बढ़ रही, बल्कि प्रदेश पर ‘कर्ज का बोझ’ भी बढ़ रहा, सरकार को गंभीरता दिखाते हुए करना होगा काम 
Trump की एक गलती भारत-कनाडा के लिए बनेगी वरदान? सालों बाद दोनों देश उठाएंगे इतना बड़ा कदम
Trump की एक गलती भारत-कनाडा के लिए बनेगी वरदान? सालों बाद दोनों देश उठाएंगे इतना बड़ा कदम
Advertisement · Scroll to continue