संबंधित खबरें
पत्नी को हुए कैंसर के बाद Navjot Singh Sidhu ने दी ऐसी सलाह…बोले- '10-12 नीम के पत्ते, सेब का सिरका और फिर स्टेज 4 कैंसर छू'
कहीं आप भी तो रोज नहीं खाते हैं रोज पत्तागोभी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानिए न्यूरोलॉजिस्ट से बचने का आसान तरीका
30 साल पुरानी Blood Pressure की बीमारी को मात्र 15 दिन में ठीक कर देगा ये एक देसी उपाय, 2 महीने में तो शरीर हो जाएगा हर रोग से मुक्त
6 दिनों के अंदर जड़ से खत्म हो जाएगा बवासीर, जो कर लिया इन 2 चीजों का सेवन, जिंदगीभर के लिए पाइल्स से मिल जाएगा छुटकारा!
क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!
इन 5 कारणों से सिकुड़ जाता है मर्दों का लिंग, अगर समय रहते हो गए सचेत तो वैवाहिक जीवन में पाएंगे चरम सुख
India News (इंडिया न्यूज), Mumps Virus: हम सभी प्रकृति से जुड़े हुए हैं। अगर मौसम में थोड़ा सा भी बदलाव होता है तो उसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है। आज की हालत ऐसी है कि ठंड, बारिश या गर्मी हर मौसम में कोई ना कोई खतरनाक बीमारी अपना कहर बरपा रही है। इस वक्त चिलचिलाती गर्मी में गले से जुड़ा एक खतरनाक वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। जिसके चपेट में सबसे पहले राजस्थान आया है। जिसे लेकर डॉक्टरों की ओर से लोगों को आगाह किया जा रहा है। साथ ही इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए उसके लक्षण क्या है इनकी जानकारी लोगों के साथ साझा की गई है। ताकि लोग समय पर इसकी पहचान कर अपना इलाज करवा सकें।
तेजी से अपनी चपेट में ले रही इस वायरस का नाम है Mumps Virus जिसे हिंदी में गलसुआ के नाम से भी जानते हैं। इस वायरस का प्रकोप करौली सहित राजस्थान के कई जिले आ गए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रहा है।
डॉक्टरों की मानें तो Mumps Virus एक गंभीर संक्रामक बीमारी है। जिसका असर गले पर दिखता है। यह खांसने और छींकने से फैल रहा है। अगर कोई इसके चपेट में आता है तो इसका असर 10 से 12 दिनों तक बना रहता है। फिलहाल इसका कोई सटीक इलाज नहीं है लेकिन देखभाल के जरिये इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Mumps Virus सबसे अधिक 2 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। यह वायरल उन लोगों को अपना शिकार बना रहा जिन्हें टीका नहीं लगा है। किशोरों और वयस्कों को टीका लगाने के बावजूद Mumps Virus हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई वर्षों के बाद टीके की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। फिर भी Mumps Virus के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा तरीका पूरी तरह से टीका लगवाना है। बता दें कि यह कोई नई बीमारी नहीं है। यह बीमारी पेरामिक्सों वायरस के कारण पनपती है। देसी भाषा में हम इसे गलसुआ नाम से जानते हैं। जो कि एक बार फिर से अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है।
Heatwave: क्या लू से जान जा सकती है? भीषण गर्मी से बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
-बुखार
-सिरदर्द
-मांसपेशियों में दर्द
-थकान
-भूख में कमी
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि कई अलग-अलग वायरस और बैक्टीरिया पैरोटाइटिस का कारण बन सकते हैं। इसलिए इसका मतलब हमेशा कण्ठमाला वायरस से संक्रमण नहीं होता है। शायद ही कभी, कण्ठमाला आपके मस्तिष्क, अग्न्याशय, अंडकोष या अंडाशय सहित आपके अंगों को प्रभावित कर सकती है। यह आमतौर पर केवल किशोरों और वयस्कों में होता है।
– जो भी मरीज इसके चपेट में आए उन्हें बेड रेस्ट पर रखना चाहिए।
– बच्चों को खेलकूद से रोकें।
– बाहर निकलने से परहेज करें।
– पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं।
– इस वायरस के चपेट में आने ले गले में सूजन हो जाती है। तो उस जगह को गर्म कपड़े से ढक कर रखें।
– ठंडी और खट्टी चीजों के इस्तेमाल से बचें।
Hepatitis B और C के दो-तिहाई मामलों वाले शीर्ष 10 देशों में भारत शामिल, WHO का बड़ा खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.