इंडिया न्यूज:
गर्मियों में नाक से खून (यानी नकसीर) आना आम परेशानी है। इसका इलाज आप घर बैठे भी कर सकते हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग किसी को भी यह समस्या कभी भी हो सकती है। बताया जाता है कि नाक में छोटी-छोटी रक्त वाहिकाएं मौजूद होती है और जब यह किसी वजह से सिकुड़ने लगती हैं तब नाक से खून निकलने की समस्या होने लगती है। तो चलिए जानते हैं नकसीर समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।
नकसीर रोकने के लिए धनिया की पत्तियां फायदेमंद होती हैं। धनिया ठंडा होता है इसलिए नकसीर से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। नाक से बहते खून को रोकने के लिए आप धनिये की पत्तियों का पेस्ट बनाए और फिर लेटकर इसे अपने माथे पर लगा लें। थोड़ी देर में नकसीर से राहत मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : शरीर की कई बीमारियों को दूर करे हरसिंगार की पत्तियां, जानिए कैसे
ज्यादा गर्मी की वजह से भी नाक से खून बहने लगता है। ऐसे में ठंडी चीजों का इस्तेमाल करके आप इसे रोक सकते हैं। इसलिए जब आपकी नाक से अचानक खून बहने लगे तो तुरंत एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े लेकर नाक के ऊपर हल्के हाथ से ठंडी सिकाई करें। कुछ देर में आपकी नाक से खून बहना बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : गर्मियों में हो रही अपच की समस्या तो राहत के लिए अजमाएं ये घरेलू नुस्खे
अगर नाक से खून बहने की समस्या होती है तो इससे तुरंत राहत पाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। नकसीर की समस्या होने पर आप नाक में प्याज का रस डाल सकते हैं या फिर आप प्याज का एक टुकड़ा लेकर उसे सूघ सकते हैं। ऐसा करने से कुछ देर में नाक से खून आना बंद हो जाएगा। गर्मियों में आप रोजाना प्याज का सेवन करते रहेंगे तो आपको यह समस्या नहीं होगी।
गर्मियों के मौसम में नाक की झिल्ली में नमी खत्म हो जाती है जिसकी वजह से वह सूख जाती है। इसकी वजह से नकसीर की समस्या होती है। ऐसे में आप नमक के पानी का उपाय करके इस समस्या से बच सकते हैं। इसके लिए आधा कप पानी में चुटकी भर नमक डालकर इसकी कुछ बूंदें नाक में डालें। ऐसा करने से नाक की झिल्ली को नमी मिलेगी और नाक से खून बहना बंद हो जाएगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : पेट से जुड़ी बीमारियों में रामबाण इलाज है हींग और शहद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.