संबंधित खबरें
सड़ कर गलने लगी है किडनी, ज्यादा पानी पीना पड़ रहा है भारी, जड़ से करना चाहते हैं खत्म तो आज हीं शुरू कर दें उपाय!
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
इंसान को सेहत के साथ-साथ अपनी फिटनेस, बालों, स्किन आदि का भी ध्यान रखना चाहिए। हमारे खानपान का असर हमारे बालों में भी पड़ता है। वहीं बालों के साथ-साथ लोगों को अपने स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी तरह के पोषण को शामिल करने की जरूरत है स्कैल्प की ड्राईनेस उन्हीं में से एक है। कई बार ड्राई स्कैल्प के कारण लगातार सिर में खुजली होने की समस्या हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि बालों में होनी वाली ड्राई स्कैल्प समस्या क्या है, कैसे पाएं छुटकारा।
Rukhe Scalp ke liye Gharelu Upay in Hindi: सिर के ऊपर की त्वचा को स्कैल्प कहते हैं। यह त्वचा जब रूखी हो जाती है, तो इस स्थिति को ड्राई स्कैल्प कहा जाता है। ऐसा स्कैल्प में सीबम यानी प्राकृतिक तेल का उत्पादन कम या न होने के कारण हो सकता है। इसके अलावा, डैंड्रफ से भी स्कैल्प ड्राई हो सकती है। यही नहीं जब त्वचा में पानी खत्म होने लगता है, तो भी ड्राइनेस की समस्या उत्पन्न होती है।
Rukhe Scalp ke liye Gharelu Upay in Hindi: आपको बता दें कि सिर के ऊपर की त्वचा स्कैल्प कहलाती है। वहीं जब यही त्वचा रूखी होने लगे तो इस स्थिति को ड्राई स्कैल्प कहा जाता है। ऐसे में जैसे त्वचा में रूखापन होने से खुजली, लाल त्वचा और पपड़ी होने लगती है, वैसी ही स्थिति ड्राई स्कैल्प में भी उत्पन्न हो सकती है। हालांकि, स्कैल्प का रूखापन बालों के कारण ठीक से दिखाई नहीं देता है, लेकिन इससे स्कैल्प पर सफेद चकत्ते हो सकते हैं।
ड्राई स्कैल्प होने का कारण तैलीय ग्रंथियों का अधिक सक्रिय होना, अनुवांशिक कारण, तनाव, आॅयली स्किन, सिर का साफ न होना, फंगल इन्फेक्शन,बालों से संबंधित उत्पादों का रिएक्शन, पोषक तत्वों की कमी, ज्यादा केमिकल वाले शैम्पू का अधिक इस्तेमाल, कठोर पानी का इस्तेमाल, मौसम और बालों की देखभाल में लापरवाही है।
ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ के लक्षण लगभग समान होते हैं और कई मामलों में ड्राई स्कैल्प के कारण डैंड्रफ की समस्या भी हो सकती है।
ड्राई स्कैल्प: जानकारों का मानना है कि ड्राई स्कैल्प की समस्या त्वचा में नमी की कमी के कारण होती है। इसमें सिर में खुजली की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही स्कैल्प पर सफेद रंग के फ्लेक्स हो जाते हैं।
डैंड्रफ: डैंड्रफ में सिर की त्वचा पपड़ीदार हो जाती है, ये परत पीले या सफेद रंग के होते हैं। डैंड्रफ से स्कैल्प में खुजली हो सकती है। यह आमतौर पर किशोरावस्था के बाद शुरू होता है, और पुरुषों में अधिक आम है। डैंड्रफ सेबोरहाइक डमेर्टाइटिस या सेबोरिआ का एक लक्षण होता है। इससे त्वचा लाल हो सकती है और त्वचा में जलन की समस्या भी हो सकती है।
नहाने से करीब एक घंटा पहले सिर में ऑयल लगाएं। पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ का सेवन करें। शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाएं। रात में सोने से पहले स्कैल्प में तेल लगाकर कुछ देर मालिश करें। बालों और स्कैल्प की साफ-सफाई का ध्यान रखें। बाहर जाने से पहले बालों को स्कार्फ या कैप से ढकें।
क्या नहीं करना चाहिए: नहाने के लिए कठोर पानी का इस्तेमाल करने से बचें। अधिक रसायन वाले शैम्पू का इस्तेमाल न करें। स्कैल्प को प्रदूषण से बचाएं। बालों व स्कैल्प पर बार-बार हीट या केमिकल ट्रीटमेंट कराने से बचें। हर रोज शैम्पू न करें।
ऑयल मसाज: ड्राई स्कैल्प के लिए प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए- जैसे जोजोबा ऑयल , ऑलिव ऑयल , कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल आदि। विशेषज्ञों का कहना है कि ये सभी तेल सिर में नमी देने के साथ बालों की गंदगी भी खत्म करते है। जिस वजह से ये ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।
विटामिन-ई के कैप्सूल: त्वचा ही नहीं विटामिन-ई बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। ये रूखे स्कैल्प में नमी लाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि बालों की ग्रोथ के साथ-साथ स्कैल्प को हेल्दी बनाने में ये अहम भूमिका निभाता है। स्कैल्प में नमी लाने के लिए आप विटामिन-ई का उपयोग कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा: इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल एजेंट होते हैं जो स्कैल्प का स्रऌ कम करता है। जिससे बालों को नमी मिलती है और ये बालों से गंदगी को हटाकर उन्हें साफ रखता है। इससे स्कैल्प पर इंफेक्शन होने का खतरा भी नहीं रहता है।
नींबू: नींबू के रस में विटामिन सी, ई व ए के साथ-साथ फोलिक एसिड और फैटी एसिड पाया जाता है। ये सभी तत्व बालों की ग्रोथ के साथ-साथ स्कैल्प में पोषण के लिए भी सहायक माने जाते हैं। नींबू लगाने से स्कैल्प से रूसी निकल जाती है। नींबू को सिर पर दबाकर लगाए उसके बाद इसके रस को पांच मिनट तक लगा छोड़ दें, फिर बालों को सामान्य तरीके से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे सप्ताह में दो बार लगा सकती हैं।
एलोवेरा: एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इसके साथ-साथ ये त्वचा में नमी के स्तर को बनाए रखने में सहायक होता है। ड्राई स्कैल्प में एलोवेरा लगाने से स्कैल्प में नमी बनी रहती है। जिस कारण इसका इस्तेमाल स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर करने में लाभकारी होता है। (Rukhe Scalp ke liye Gharelu Upay in Hindi)
READ ALSO: घुटनो के दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय Knee Pain Remedies
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.