संबंधित खबरें
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
Genes Can Predict the Risk of Heart Attack: बीते कुछ समय से दिल की बीमारी की वजह से लगातार कई लोगों की जान जा रही है। जीवनशैली में अचानक हुए बदलावों की वजह से इन दिनों दिल की बीमारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मौजूदा समय में यह एक गंभीर समस्या बन चुकी है, क्योंकि सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि आजकल युवा भी हार्ट अटैक की वजह से जान गंवा रहे हैं। ऐसे में यह चिंता का विषय बना हुआ है।
ऐसा माना जाता है कि हार्ट अटैक या कोरोनरी हार्ट डिजीज के ज्यादातर मामले हमारी खराब जीवनशैली की देन होती है। लेकिन हाल ही में सामने आई एक स्टडी में इसे लेकर एक नया खुलासा हुआ है। एक अध्ययन में ये पता चला है कि कोरोनरी हार्ट डिजीज और हार्ट अटैक के लिए एक जीन जिम्मेदार होता है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने अपनी इस स्टडी में एक ऐसा जीन पाया है, जिसे हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार माना गया है।
आपको बता दें कि ‘सर्कुलेशन: जीनोमिक एंड प्रिसिजन मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में कोरोनरी हृदय रोग वाले 600 रोगियों और बिना कोरोनरी हृदय रोग के अन्य 150 रोगियों को शामिल किया गया था। न्यूयॉर्क के इकान स्कूल ऑफ मेडिसीन में कार्डिएक रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं की टीम द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया कि हार्ट अटैक के लिए एक खास प्रकार का जीन जिम्मेदार होता है। इस अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर जेसन कोवासिक के मुताबिक उन्होंने अपनी इस स्टडी के जरिए हार्ट डिजीज को नियंत्रित करने के लिए तीन महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इस खोज के बाद दिल की बीमारी से बचने के लिए नई दवा बनाई जा सकती है।
इस स्टडी के तहत वैज्ञानिकों को पहली बार इस बात का पता चला है कि हार्ट डिजीज के लिए कौन सा खास जीन जिम्मेदार है। इस अध्ययन से ये भी पता चला कि हार्ट डिजीज के लिए जिम्मेदार यह जीन शरीर के किस हिस्से में ज्यादा प्रभावी है। संभवतः यह जीन हार्ट आर्टरी में होते हैं, जो ब्लॉकेज के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही ये जीन लिवर में भी हो सकते हैं, दो कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाते हैं। इसके अलावा इसे स्टडी से वैज्ञानिकों को मिली तीसरी सफलता के तहत उन्होंने इन जीन्स की रैंकिंग की। स्टडी के जरिए उन्होंने कोरोनरी हार्ट डिजीज के लिए जिम्मेदार कुल 162 जीन्स को प्राथमिकता के मुताबिक क्रम में रखा है।
शोधकर्ता कोवासिक के मुताबिक इस सूची में पहचाने गए कुछ शीर्ष जीन्स का वास्तव में पहले कभी भी हार्ट अटैक के संदर्भ में अध्ययन नहीं किया गया है। इन नए महत्वपूर्ण जीनों को खोजना वास्तव में बेहद रोमांचक है, लेकिन असल में यह एक चुनौती भी है, क्योंकि अभी तक कोई नहीं जानता है कि उनमें से कितने जीन कोरोनरी डिजीज या हार्ट अटैक का कारण बनते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.