संबंधित खबरें
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
हार्ट की नली में बलगम की तरह जम गई है गंदगी, नही चल रहा पता? बस ये 3 चीज कर देंगी आपके दिल का पर्दा फाश!
भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!
नेचुरोपैथ कौशल
Symptoms and Methods of Treatment of Sidma Leprosy (Psoriasis) आयुर्वेद मे कुल 18 प्रकार के कुष्ठ रोगो का वर्णन किया गया है जिसमे 11 लघु कुष्ठ और 7 रोगो को महाकुष्ठ बताया है।
ज्यादातर यह रोग हाथ-पैर और सिर पर ही होता है। नाखून, कान के पीछे, गरदन के उपर या पीछे के भाग पर होता है। उसका आकार निश्चित नही होता। लाल रंग के चकत्ते होते है। हमेशा चमडी उखडती रहती है। चमडी के अंदर से पानी निकलता रहता है। खुजली बहुत होती है। धीरे धीरे चमडी काली पडने लगती है और निस्तेज होने लगती है।
अगर सिर पर सोरायसीस हो तो बाल झड़ते है। सफेद होने लगते है। रंग बदलना शुरू हो जाता है। कपाल तक फैल जाता है। अगर हाथ-पैर, नाखुन मे हो तो नाखून टूटते है। रंग बदलता है चमडी का। नाखून मे चीरे पडते है। पीले रंग के हो जाते है नाखून। सोरायसीस महाकुष्ठ रोग है जो व्यक्ति को शारीरिक तथा मानसिक तौर पर भी कमजोर बना देता है।
सोरायसीस मे क्या ना खाये
इमली, निंबू, आलू, बैगन, टमाटर, चाय, काफी धूम्रपान, भिन्डी, प्याज, लहसुन, शराब, मैदे से बनी चीजे, मसालेदार खाना, दूध, दही, इडली, डोसा, बेकरी की चीजे, सफेद नमक वगैरह।
हल्दी, आंवला, खरबूजा, सेव, लौकी, गाय का दूध, सहजन, मोसंबी, हरी सब्जी, पपीता, चीकू, अमरूद वगैरह।
खरबुजा एवं सेव का रस बहुत ही फायदेमंद है सोरायसीस मे। दिन मे सेव अथवा खरबूजा का रस पीना चाहिये।
2 चम्मच तुलसी का रस पीये या तुलसी अर्क सुबह शाम 5-5 बून्द लें। 1 कप नीम के पत्तो का रस रोज सुबह लेना चाहिये या नीम के कैप्सूल सुबह शाम लें। आंवला रस 2 कप मे 1 चम्मच अदरक का रस + 1 चम्मच हलदी का रस + 5 बून्द तुलसी अर्क मिलाकर पीना चाहिये।
4 पत्ते तुलसी के + नीम के थोडे पत्ते लेकर, 2 चम्मच गंधक को 1 बाल्टी पानी मे मिलाकर उबालें, जब पानी ठंडा हो जाये तब उससे स्नान करे। शुद्ध गंधकवटी सुबह शाम 2-2 गोली गुनगुने पानी के साथ ले, यह एंटीओक्सीडेंट का काम करती है।
गौमूत्र रोज सुबह लें एवम् लगाने के लिये भी इस्तेमाल करें।
उपचार
तुलसी 4 पत्ते + आंवला चूर्ण 1 चम्मच को 2 गिलास पानी मे डालकर उबाले। जब आधा गिलास पानी बचे तब छानकर पियें। चिरायता 2 चमच लेकर 2 गिलास पानी मे उबाले जब आधा ग्लास बचे तब छानकर पीऐ।
Symptoms and Methods of Treatment of Sidma Leprosy (Psoriasis)
Read More : Weather Update देश में कई जगह भारी बारिश का अनुमान, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड
Read More :Weather Update भारी बारिश से अब बेंगलुरु पानी-पानी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.