Hindi News /
Health /
Take Care Of Your Skin Like This Before Sleeping At Night
Night Skin Care: रात में सोने से पहले इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहीं पड़ेगीं झुर्रियां
Night Skin Care Routine: अगर आप चाहते हैं कि आपक चेहरा जवांके साथ खिला-खिला भी दिखाई दें तो आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे का विशेष ख्याल रखना होगा। बता दें कि पूरे दिन की थकान और प्रदूषण से आपका स्किन बेजान हो जाता है। ऐसे में जरूरी है, स्किन की केयर करना, […]
Night Skin Care Routine: अगर आप चाहते हैं कि आपक चेहरा जवांके साथ खिला-खिला भी दिखाई दें तो आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे का विशेष ख्याल रखना होगा। बता दें कि पूरे दिन की थकान और प्रदूषण से आपका स्किन बेजान हो जाता है। ऐसे में जरूरी है, स्किन की केयर करना, जो बेहद ही जरुरी है। ये रुटिन आप नियमित तौर पर फॉलो कर सकते हैं। सोने से पहले आप इन टिप्स को अपनाकर अपने चेहरे की थकान को दूर कर सकते हैं। यहां जानें, रात में सोने से पहले आप अपने चेहरे पर क्या लगाएं।
रात में सोने से पहले ये ध्यान रखें कि आपका चेहरा पूरी तरह साफ है या नहीं। इसके लिए चेहरे पर टोनर जरूर लगाएं। ये स्किन के पोर्स को खोलने में मदद करता है।
अपने चेहरे पर कॉटन की मदद से गुलाब जल भी लगा सकते हैं। इससे लगाने से चेहरे पर ताजगी बनी रहती है।
अगर आपने मेकअप किया है, तो रात में सोने से पहले इसे मेकअप रिमूवर से हटा लें। फिर चेहरे पर फेस क्लिजिंग का इस्तेमाल करें।
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप फेस को क्लिजिंग कर के सीरम का जरूर इस्तेमाल करें।
आप रात में सोने से पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से धोएं। फेसवॉश की जगह आप बेसन या मुलतानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप चेहरे को मॉश्चराइज करने के लिए किसी लाइट क्रिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल भी मॉश्चराइजर का काम करता है। आप इसे भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
रात में सोने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर जैतून के तेल से मसाज करें। इसे लगाने से स्किन में काफी निखार आता है।