Fatty Liver Symptoms: फैटी लिवर समस्या आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. भले ही ये कंडीशन अपने आप में जानलेवा नहीं, लेकिन एक घातक बीमारी की शुरुआत जरूर है. इसके शुरुआती लक्षण बहुत कॉमन होने से पहचान पाने में मुश्किल होता है. क्योंकि इसके कई लक्षण पेट की खराबी जैसे- ब्लोटिंग, पेट बीच हिस्से में दर्द, एसिडिटी की तरह दिखते हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में-
जानिए, फैटी लिवर के कुछ शुरुआती लक्षण. (Canva)
Fatty Liver Symptoms: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल से तो हद ही हो चुकी है. यह जीवनशैली तमाम ऐसी बीमारियों को जन्म दे रही है जो बड़े-बुजुर्गों को तो छोड़ो, बच्चों को भी नहीं बख्स रही है. फैटी लिवर ऐसी ही समस्याओं में से एक है. लिवर से जुड़ी यह समस्या आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. भले ही ये कंडीशन अपने आप में जानलेवा नहीं, लेकिन एक घातक बीमारी की शुरुआत जरूर है. लंबे समय तक लिवर पर फैट का जमा रहना इसे सड़ाने का काम करता है, जिसे लिवर सिरोसिस कहा जाता है. ये फैटी लिवर का लास्ट स्टेज है, जिसमें लिवर ट्रांसप्लांट एक मात्र विकल्प बच जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो, शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इलाज कराया जाए तो परेशानी बच सकती है. हालांकि, इसके लक्षण बहुत कॉमन होने से पहचान पाने में मुश्किल होता है. क्योंकि इसके कई लक्षण पेट की खराबी जैसे- ब्लोटिंग, पेट बीच हिस्से में दर्द, एसिडिटी की तरह दिखते हैं. अब सवाल है कि आखिर फैटी लिवर के कॉमन लक्षण क्या हैं? पेट की खराबी की तरह फैटी लिवर के क्या लक्षण हैं? इस बारे में India News को बता रही हैं अपोलोमेडिक्स लखनऊ की डाइटिशियन प्रीती पांडे-
सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित तथा सार्वजनिक विश्वविद्यालय की घटक संस्था एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट…
PM Narendra Modi West Bengal visit: पीएम मोदी ने बंगाल के मालदा में एक जनसभा को…
20 जनवरी को बीजेपी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहे हैं. 20 जनवरी को…
Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘कटर पेंसिल’ रिलीज होने…
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 300 से भी अधिक वैकेंसी आई है. यह वैकेंसी एसिस्टेंट…
Sakhi Hanuman Temple: हनुमानजी को शक्ति का देवता कहा जाता है. इनको आपने कई रूप…