संबंधित खबरें
फटी एड़ियों, रूखी स्किन का दुश्मन है ये एक तेल, 1 हफ्ते में ही दमकने लगेगी त्वचा, मिलेंगे इतने लाभ की यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
300 पार पहुंचे डायबिटीज का काल है इस पेड़ की छाल, कॉलेस्ट्रोल का भी है दुश्मन, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
30mm की पथरी को भी जड़ से गला देगा 'पत्थरचट्टा' देसी उपायों में आता है सबसे उपर, जानें सेवन का तरीका!
300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा 'चमत्कारी उपाय' की निश्चित ही मिलता है इसका फायदा, बस सेवन का देना होता है ध्यान और देखें कमाल!
नसों में चिपका है गंदा कोलेस्ट्रॉल, सुबह खाली पेट पी लिया जो ये देसी चीज का पानी, जड़ से चुस कर करेगा बाहर!
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं अलग, 40 की उम्र रफ्तार पकड़ लेता है हृदय रोग, बचाना चाहतें हैं जान? हा जाएं सावधान!
(इंडिया न्यूज़, These measures will remove half a headache in minutes): क्या आपके आधे सिर में होता है दर्द? क्या आप भी इसे नार्मल सर दर्द समझ के इग्नोर कर देते हैं? सिरदर्द होने के कई कारण हो सकते हैं और ज्यादातर लोगों को कभी न कभी सिरदर्द होता ही है, लेकिन यह नॉर्मल है और कुछ ही देर या कुछ घंटों में ठीक भी हो जाता है लेकिन आधे सिर का दर्द सामान्य सर दर्द से अलग है। जी हाँ, आधे सर का दर्द बहुत ही खतरनाक माना जाता है।
क्या है लक्षण
आधे सिर के दर्द में अक्सर बैचेनी और आंखों में दर्द महसूस होता है। इसके पीछे साइनस इंफेक्शन भी हो सकता है।अगर आप रात में ठीक से सो नहीं पाते, रात भर करवट बदलते रहते हैं तो नींद पूरी न होना भी एक बड़ा कारण बन जाता है। बढ़ता वजन या कहें मोटापा भी आधे सर दर्द होने की बड़ी वजह है। गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव या गांठ बनना और ज्यादा चिंता या स्ट्रेस युक्त दिनचर्या। सिर दर्द के लिए अधिक दवाएं लेना। कैफीन युक्त पदार्थों का अधिक सेवन या डिप्रेशन,एक समय का भोजन छोड़ देना। जो कारण हम आपको गिना रहे हैं अगर इनमें से कोई आदत आपमें है तो संभल जाए क्योंकि ये समस्या अगर आपमें ज्यादा समय तक रहती है तो आप आधे सर दर्द की समस्या के शिकार हो सकते हैं।
आधे सिर दर्द की मामले में कई बार क्लस्टर सिरदर्द और माइग्रेन का रूप सामने आया है जो किसी को भी हो सकता है, लेकिन यह दर्द उन लोगों को ज्यादा होता है, जो स्मोकिंग करते हैं।
क्या है घरेलू उपाय
आधे सिर के दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए गुड़ के साथ दूध का सेवन बेहतर रहता है। इसके लिए रोज सुबह,खाली पेट छोटा सा गुड़ का टुकड़ा मुंह में रखें और उसके ऊपर से ठंडा दूध पी लें। आप अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा दांतों के बीच दबा कर चूसते रहें, आराम मिलेगा। दालचीनी भी इस दर्द से राहत पाने में असरदार है। इसके लिए दालचीनी को पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को माथे पर करीब आधे घंटे तक लगाकर रखें। हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें, बर्फ से सिंकाई करें। सिर, गर्दन और कंधों की मालिश आधे सिर के दर्द से राहत पान एक सटीक उपाय है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.