Hindi News / Health / These Vegetables Will Become Poison For Your Body In Summers If You Make These Mistakes With Them

गर्मियों में आपके शरीर के लिए जहर बन जाएंगी ये सब्जियां जो इनके संग कर ली ये गलतियां, एनर्जी के नाम पर बचेगा ठेंगा!

Health Tips For Summers: गर्मियों में आपके शरीर के लिए जहर बन जाएंगी ये सब्जियां जो इनके संग कर ली ये गलतियां

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Health Tips For Summers:गर्मी का मौसम शुरू होते ही सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। यह वह समय होता है जब कई बीमारियां आपको घेर सकती हैं। इस दौरान हल्का और पौष्टिक भोजन करना न केवल सेहतमंद होता है, बल्कि इसे पचाना भी आसान होता है। मौसमी सब्जियां जैसे भिंडी, खीरा, और टमाटर गर्मियों में बहुत खाई जाती हैं। लेकिन इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल न करने पर ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं जो इन सब्जियों को सुरक्षित और पौष्टिक बनाने में मदद करेंगे।

1. सब्जियों को पकाने से पहले अच्छी तरह धोएं

भिंडी, खीरा और टमाटर को खाने या पकाने से पहले अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। इनके छिलकों पर मिट्टी, कीटनाशक और बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। कई बार इन सब्जियों पर मोम की परत भी चढ़ी होती है, जो इन्हें चमकदार बनाती है लेकिन सेहत के लिए हानिकारक होती है। इन्हें साफ पानी में भिगोकर ब्रश से हल्के हाथों से धोना बेहतर होता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए संजीवनी! इन चीजों का दबाकर करें सेवन, ब्लड शुगर और मोटापा दोनों होंगे झटपट कंट्रोल

Health Tips For Summers: गर्मियों में आपके शरीर के लिए जहर बन जाएंगी ये सब्जियां जो इनके संग कर ली ये गलतियां

70 की उम्र में भी 25 जैसी जवानी! बस 7 दिन खा लें ये चमत्कारी जड़ी, नसों में दौड़ने लगेगा तूफानी दम!

2. खीरा छीलकर खाएं

गर्मी के मौसम में खीरा सबसे अधिक खाया जाता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। हालांकि, खीरे को बिना छीले खाने से बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। बाजार में मिलने वाले खीरे पर कीटनाशक और धूल-मिट्टी जमा हो सकती है, जो धोने के बाद भी पूरी तरह नहीं निकलती। इसलिए खीरे को हमेशा छीलकर ही खाएं।

3. भिंडी को सूखने दें और फिर काटें

भिंडी को काटने से पहले धोना जरूरी है, लेकिन इसे काटने से पहले सूखाना भी आवश्यक है। भिंडी में प्राकृतिक चिपचिपाहट (म्यूसीलेज) होती है, जो गीली भिंडी को काटने पर और बढ़ जाती है। इससे न केवल इसका स्वाद और बनावट खराब होती है, बल्कि नमी के कारण इसमें बैक्टीरिया पनपने का खतरा भी बढ़ जाता है।

डायबिटीज को शरीर से ऐसे कुरेदता है ये जहर, कि बन जाता है आपके लिए नए जीवन की घुट्टी!

4. टमाटर के बीज निकालकर खाएं

टमाटर में ऑक्सालेट नामक तत्व पाया जाता है, जो ज्यादा मात्रा में सेवन करने पर किडनी स्टोन बनने का खतरा बढ़ा सकता है। इसके अलावा, टमाटर के बीज एसिडिटी और पेट संबंधी समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि टमाटर के बीज निकालकर ही इसे खाएं।

5. ताजी सब्जियां ही खाएं

गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण कटी हुई सब्जियों में जल्दी बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इससे फूड पॉइजनिंग, डायरिया और पेट में ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हमेशा ताजी सब्जियां ही खाएं और कटी हुई सब्जियों को लंबे समय तक खुला न रखें।

चाय पीना करे आज से ही बंद: 1 महीने करके देखें ये काम फिर देखिएगा क्या आपके शरीर में भी होता है ये बदलाव?

अतिरिक्त सुझाव

  • ऑर्गेनिक सब्जियों का चयन करें: बाजार में उपलब्ध सब्जियों में कीटनाशकों का इस्तेमाल अधिक होता है। ऑर्गेनिक सब्जियां खाने से यह खतरा कम हो सकता है।
  • सब्जियों को हल्का पकाएं: अधिक पकाने से सब्जियों के पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं। इन्हें हल्का उबालकर या स्टीम करके खाएं।
  • पर्याप्त पानी पिएं: गर्मियों में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

गर्मियों में हल्का और पौष्टिक भोजन करने के साथ-साथ सब्जियों को सही तरीके से तैयार करना भी बेहद जरूरी है। उपरोक्त सुझावों का पालन करके आप न केवल गर्मी में स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि कई प्रकार की बीमारियों से भी बच सकते हैं। इसलिए अपने आहार में मौसमी सब्जियों को सही तरीके से शामिल करें और गर्मी का आनंद स्वस्थ तरीके से लें।

सालों से डकार को समझ रही थी मामूली परेशानी, डॉक्टर ने बताया सच तो उड़ गए होश, निकला जानलेवा कैंसर!

Tags:

Health Tips For Summers
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue