Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Tonsillitis Symptoms: अगर आपके भी गले में बार-बार गले में दर्द हो रहा है तो यह टॉन्सिलाइटिस की समस्या हो सकती है, टॉन्सिलाइटिस गले के पीछे मौजूद टॉन्सिल्स में होने वाला संक्रमण है, जो वायरस या बैक्टीरिया के कारण होता है. इसमें गले में तेज दर्द, निगलने में दिक्कत, बुखार, सूजे हुए टॉन्सिल्स और गर्दन की ग्रंथियों में सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
टॉन्सिलाइटिस की समस्या
Tonsillitis Symptoms: टॉन्सिलाइटिस एक संक्रामक बीमारी होती है जो खांसने-छींकने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, या एक ही बर्तन-गिलास इस्तेमाल करने से फैल सकती है. बच्चों, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और बार-बार सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों में इसका खतरा ज्यादा रहता है.
ज्यादातर मामलों में आराम, तरल पदार्थ और घरेलू उपायों से राहत मिल जाती है, लेकिन अगर दर्द ज्यादा हो, तेज बुखार बना रहे या संक्रमण बार-बार हो रहा हो, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. सही समय पर इलाज करने से जटिलताओं से बचा जा सकता है.
गले में बार-बार दर्द, निगलने में परेशानी और बुखार की शिकायत हो तो इसके पीछे टॉन्सिलाइटिस एक बड़ी वजह हो सकती है. यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखी जाती है, लेकिन किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. सही समय पर जानकारी और इलाज न मिले, तो यह परेशानी गंभीर रूप भी ले सकती है.
टॉन्सिल गले के पीछे दोनों तरफ मौजूद नरम ग्रंथियां होती हैं. ये हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम का हिस्सा हैं और मुंह या सांस के जरिए शरीर में घुसने वाले बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करती हैं. जब इन्हीं टॉन्सिल में संक्रमण और सूजन हो जाती है, तो इसे टॉन्सिलाइटिस कहा जाता है.
टॉन्सिलाइटिस मुख्य रूप से वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से होता है. इसके सामान्य कारण इस प्रकार हैं:
कमजोर इम्यूनिटी, मौसम में बदलाव और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना भी इसके खतरे को बढ़ा देता है.
1. एक्यूट टॉन्सिलाइटिस
यह अचानक होता है और इसमें तेज गले का दर्द, सूजन और बुखार शामिल होता है. सही इलाज से कुछ दिनों में आराम मिल जाता है.
2. क्रॉनिक टॉन्सिलाइटिस
जब टॉन्सिलाइटिस बार-बार हो या लंबे समय तक बना रहे, तो इसे क्रॉनिक कहा जाता है. इससे सांस लेने, सोने और रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी हो सकती है.
टॉन्सिलाइटिस के लक्षण व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर इनमें शामिल हैं:
हां, टॉन्सिलाइटिस संक्रामक हो सकता है. यह खांसने-छींकने, संक्रमित व्यक्ति के बर्तन इस्तेमाल करने या दूषित सतह छूने से फैल सकता है.
अगर नीचे दिए गए लक्षण दिखें, तो देरी न करें:
टॉन्सिलाइटिस आम समस्या जरूर है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना सही नहीं. समय पर इलाज और सही देखभाल से यह जल्दी ठीक हो सकती है और गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है.
Assam Miya Controversy: असम में मियां और मुसलमान के फर्क ने 2026 चुनाव से पहले…
2026 के आंकड़े बताते है कि रियलिटी शो जीतना ही सब कुछ नहीं है. अरिजीत…
World Record: आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़…
Vidya Balan Intimate Cream: भारत में जहां महिलाओं की इंटीमेट हेल्थ के बारे में दबी…
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मात्र 5,000 रुपये में अपने पहले तीन विज्ञापनों की शूटिंग की…
Appendicitis Problem:अगर आपके भी पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द, बुखार, उल्टी और भूख…