<
Categories: हेल्थ

बार-बार गले में दर्द हो रहा है? कहीं टॉन्सिलाइटिस तो नहीं! जानें इसके लक्षण, संक्रमण फैलने की सच्चाई कौन लोग जल्दी आते हैं चपेट में

Tonsillitis Symptoms: अगर आपके भी गले में  बार-बार गले में दर्द हो रहा है तो यह टॉन्सिलाइटिस की समस्या हो सकती है, टॉन्सिलाइटिस गले के पीछे मौजूद टॉन्सिल्स में होने वाला संक्रमण है, जो वायरस या बैक्टीरिया के कारण होता है. इसमें गले में तेज दर्द, निगलने में दिक्कत, बुखार, सूजे हुए टॉन्सिल्स और गर्दन की ग्रंथियों में सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

Tonsillitis Symptoms: टॉन्सिलाइटिस एक संक्रामक बीमारी होती है जो खांसने-छींकने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, या एक ही बर्तन-गिलास इस्तेमाल करने से फैल सकती है. बच्चों, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और बार-बार सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों में इसका खतरा ज्यादा रहता है.

ज्यादातर मामलों में आराम, तरल पदार्थ और घरेलू उपायों से राहत मिल जाती है, लेकिन अगर दर्द ज्यादा हो, तेज बुखार बना रहे या संक्रमण बार-बार हो रहा हो, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. सही समय पर इलाज करने से जटिलताओं से बचा जा सकता है.

टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis) के  कारण, लक्षण, इलाज और बचाव की पूरी जानकारी

गले में बार-बार दर्द, निगलने में परेशानी और बुखार की शिकायत हो तो इसके पीछे टॉन्सिलाइटिस एक बड़ी वजह हो सकती है. यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखी जाती है, लेकिन किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. सही समय पर जानकारी और इलाज न मिले, तो यह परेशानी गंभीर रूप भी ले सकती है.

टॉन्सिल क्या होते हैं?

टॉन्सिल गले के पीछे दोनों तरफ मौजूद नरम ग्रंथियां होती हैं. ये हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम का हिस्सा हैं और मुंह या सांस के जरिए शरीर में घुसने वाले बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करती हैं. जब इन्हीं टॉन्सिल में संक्रमण और सूजन हो जाती है, तो इसे टॉन्सिलाइटिस कहा जाता है.

टॉन्सिलाइटिस होने के कारण

टॉन्सिलाइटिस मुख्य रूप से वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से होता है. इसके सामान्य कारण इस प्रकार हैं:

  • एप्स्टीन-बार वायरस (EBV)
  • हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस
  • सर्दी-जुकाम और फ्लू के वायरस

कमजोर इम्यूनिटी, मौसम में बदलाव और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना भी इसके खतरे को बढ़ा देता है.

टॉन्सिलाइटिस के प्रकार

1. एक्यूट टॉन्सिलाइटिस

यह अचानक होता है और इसमें तेज गले का दर्द, सूजन और बुखार शामिल होता है. सही इलाज से कुछ दिनों में आराम मिल जाता है.

 2. क्रॉनिक टॉन्सिलाइटिस

जब टॉन्सिलाइटिस बार-बार हो या लंबे समय तक बना रहे, तो इसे क्रॉनिक कहा जाता है. इससे सांस लेने, सोने और रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी हो सकती है.

टॉन्सिलाइटिस के लक्षण

टॉन्सिलाइटिस के लक्षण व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर इनमें शामिल हैं:

  • गले में दर्द और जलन
  • टॉन्सिल का लाल या सूजा होना
  • बुखार
  • निगलने में परेशानी
  • मुंह से बदबू
  • गर्दन की ग्रंथियों में सूजन
  • सिरदर्द या कान दर्द

क्या टॉन्सिलाइटिस फैलता है?

हां, टॉन्सिलाइटिस संक्रामक हो सकता है. यह खांसने-छींकने, संक्रमित व्यक्ति के बर्तन इस्तेमाल करने या दूषित सतह छूने से फैल सकता है.

टॉन्सिलाइटिस से बचाव के उपाय

  • बार-बार हाथ धोने की आदत डालें
  • बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखें
  • धूम्रपान और शराब से बचें
  • बच्चों को सही तरीके से खांसना-छींकना सिखाएं
  • पानी ज्यादा पिएं और इम्यूनिटी मजबूत रखें
  • सालाना फ्लू वैक्सीन लगवाएं

डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

अगर नीचे दिए गए लक्षण दिखें, तो देरी न करें:

  • तेज बुखार
  • बहुत ज्यादा गले का दर्द
  • गर्दन अकड़ जाना
  • 2 हफ्ते से ज्यादा समस्या रहना
  • बार-बार टॉन्सिलाइटिस होना
  • छोटे बच्चों में सांस लेने में दिक्कत

टॉन्सिलाइटिस में घरेलू उपाय

  • गुनगुने नमक पानी से गरारे
  • भरपूर आराम
  • गर्म पानी या हर्बल चाय
  • ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल
  • ठंडा, नरम और हल्का खाना

टॉन्सिलाइटिस आम समस्या जरूर है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना सही नहीं. समय पर इलाज और सही देखभाल से यह जल्दी ठीक हो सकती है और गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

रियलिटी शो का सच: विनर से ज्यादा मालामाल हुए रिजेक्टेड प्रतियोगी

2026 के आंकड़े बताते है कि रियलिटी शो जीतना ही सब कुछ नहीं है. अरिजीत…

Last Updated: January 30, 2026 14:54:29 IST

World Record: आयरलैंड के कप्तान ने बनाया इतिहास, T20I में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनाया खास रिकॉर्ड

World Record: आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़…

Last Updated: January 30, 2026 14:52:28 IST

क्या Vidya Balan के Intimate Cream को प्रमोट करना सही है?, गायनेकोलॉजिस्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान!

Vidya Balan Intimate Cream: भारत में जहां महिलाओं की इंटीमेट हेल्थ के बारे में दबी…

Last Updated: January 30, 2026 15:14:08 IST

5000 रुपये में किये विज्ञापन, रोमियो-जूलिएट सी लव स्टोरी, निर्माता शैलेंद्र सिंह ने बताये ऐश्वर्या के अनसुने किस्से!

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मात्र 5,000 रुपये में अपने पहले तीन विज्ञापनों की शूटिंग की…

Last Updated: January 30, 2026 14:46:32 IST

क्या अपेंडिसाइटिस से मौत हो सकती है? जानिए इसके लक्षण, इलाज और डॉक्टर कब बिना देरी सर्जरी की सलाह देते हैं

Appendicitis Problem:अगर आपके भी पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द, बुखार, उल्टी और भूख…

Last Updated: January 30, 2026 14:44:53 IST