Hindi News / Health / Treat Fungal Infection With The Help Of These Home Remedies

इन घरेलु उपायों की मदद से सही करें फंगल इंफेक्शन

इंडिया न्यूज: इस भीषण गर्मी में शरीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है फंगल इंफेक्शन। दरअसल, गर्मियों के दिनों में चिलचिलाती धूप, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से शरीर में खुजली की समस्या जन्म ले लेती है। वैसे तो यह दिक्कत आम है लेकिन ध्यान नहीं दिया जाए […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:
इस भीषण गर्मी में शरीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है फंगल इंफेक्शन। दरअसल, गर्मियों के दिनों में चिलचिलाती धूप, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से शरीर में खुजली की समस्या जन्म ले लेती है। वैसे तो यह दिक्कत आम है लेकिन ध्यान नहीं दिया जाए तो ये फंगल इंफेक्शन के रूप में बदल जाती है। इस बीमारी का समय रहते इलाज नहीं किया गया तो ये स्किन के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करती है। क्या आपको पता है फंगल इंफेक्शन से राहत पाने के लिए दवाइयों के अलावा कई घरेलू उपाय भी हैं जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायता करेंगे।

एलोवेरा करे मदद

एलोवेरा जेल भी फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने का अच्छा उपाय है। फंगल इंफेक्शन से राहत के लिए आप ताजा एलोवेरा जेल का प्रयोग करें। इसके लिए एलोवेरा के ताजे पत्ते को तोड़कर इसे बीच में से काट लें और जेल वाले हिस्से को प्रभावित त्वचा पर सीधे रगड़ें। रगड़ने के बाद इसे 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

इस विटामिन की कमी दिमाग को कर देती हैं खोंखला, होती हैं ऐसी गंभीर बीमारियां कि टूट जाएगा शरीर!

ये भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की दुर्गंध-गंदगी से ऐसे पाएं छुटकारा

इंफेक्शन से छुटकारा दिलाए लहसुन

इन घरेलु उपायों की मदद से सही करें फंगल इंफेक्शन

हल्दी की ही तरह लहसुन में भी एंटीफंगल गुण मिलते हैं। इसलिए फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाने में यह काफी फायदेमंद होते हैं। फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए लहसुन की 3-4 कलियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। लहसुन का पेस्ट लगाने से हल्की-सी जलन हो सकती है। इंफेक्शन ठीक करने के लिए कम से कम एक हफ्ते तक लहसुन का इस्तेमाल करें।

हल्दी है फायदेमंद

हल्दी में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं और यह फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाने में लाभकारी है। इसके इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन को ठीक करने में मदद मिलती है। फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए प्रभावित जगह पर कच्ची हल्दी को पीसकर लगा सकते हैं। कच्ची हल्दी मौजूद नहीं है तो हल्दी पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने से राहत मिलेगी। इसके अलावा हल्दी की मदद से इंफेक्शन की वजह से स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे भी हट जाते हैं।

ये भी पढ़ें: शरीर की कई बीमारियों को दूर करता है गाय का घी, जानिए कैसे ?

संक्रमण को रोकने में नीम मददगार

नीम की पत्तियां और टहनियां स्किन से जुड़े किसी भी तरह के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित होती है। फंगस इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए भी आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी से नहाएं। रोजाना नीम के पानी से नहाने से फंगल इंफेक्शन से राहत मिलेगी। इसके अलावा आप नीम की पत्तियां चबाकर भी खा सकते हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें: इन व्यायामों के जरिए बॉडी पॉश्चर करें ठीक

 Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue