Hindi News / Health / Use Honey For Shiny And Soft Skin In Winter

सर्दियों में चमकदार और सॉफ्ट स्किन के लिए करें शहद का इस्तेमाल, जानें ये आसान टिप्स

Winter Care with Honey: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इस मौसम बदलने के साथ हमारी सेहत और यहां तक त्वचा में भी काफी बदलाव आने शुरु हो जाते है। ज़्यादातर लोग इस दौरान रूखी, फटी और बेजान त्वचा से जूझते हैं। हालांकि, आप अपनी त्वचा का पहले से ही ध्यान रख सकते है, […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Winter Care with Honey: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इस मौसम बदलने के साथ हमारी सेहत और यहां तक त्वचा में भी काफी बदलाव आने शुरु हो जाते है। ज़्यादातर लोग इस दौरान रूखी, फटी और बेजान त्वचा से जूझते हैं। हालांकि, आप अपनी त्वचा का पहले से ही ध्यान रख सकते है, जिससे आपको इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

बता दें कि स्किन केयर प्रोडक्स के अलावा भी कई ऐसी प्रकृतिक चीज़ें हैं, जो आपकी स्किन को हर मौसम में हेल्दी बनाए रख सकती हैं। ऐसी ही एक चीज़ है शहद, जो आपकी स्किन के लिए किसी जादू से कम नहीं है।

इन 7 कारणों से सबसे ज्यादा झड़ते है बाल, हर रोज करते है ये छोटी-छोटी मिस्टेक जो बनती है आपके गंजेपन का कारण!

Winter Care with Honey

रूखी त्वचा के लिए शहद

सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा काफी स्ट्रेस से गुज़रती है। ठंड, सर्द हवाएं, तापमान में बदलाव, कई सारे कपड़े पहनने से हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचता है। इसके लिए आप शहद का उपयोग कर सकते हैं। सर्द मौसम में शहद आपकी त्वचा को गर्माहट देगा। असल में शहद एक बेहद ताकतवर चीज़ है, जिसके कई प्राकृतिक फायदे हैं। यह नैचुरल तरीके से त्वचा को विटामिन्स, खनिज और अमीनो एसिड्स देता है।

दूध और शहद

कच्चे दूध के दो से तीन बड़े चम्मच लें और फिर इसमें इतनी ही मात्रा का कच्चा शहद मिला लें। फिर अपनी उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें। आप इसे रोज़ाना चेहरे पर लगा सकते हैं। ये एक नैचुरल क्लेंज़र है, जिससे सर्दियों में भी त्वचा साफ निखरी रहेगी।

शहद से मसाज

इसके लिए आपको चाहिए कच्चा शहद। इसे लेकर अपने चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। अपनी उंगलियों की मदद से 20 से 30 मिनट तक मसाज करें। फिर पानी से धो लें। सर्दियों में आप हर रात चेहरे पर शहद का उपयोग कर सकते हैं।

ग्लीसरीन और शहद

एक कटोरे में एक चम्मच ग्लीसरीन और एक चम्मच कच्चे शहद को मिला लें। फिर इससे चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। इस मिश्रण से आप शरीर के दूसरे हिस्सों को भी मसाज कर सकते हैं। इसको पानी से धोने से पहले 20 से 30 मिनट के लिए त्वचा पर रहने दें। सर्दियों में आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

दही और शहद

एक चम्मच ताज़े और सादे दही में आधा चम्मच कच्चा शहद मिलाएं। फिर इस मिश्रण से कुछ मिनट तक चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। 15 से 20 मिनट के लिए इसे त्वचा पर रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें। सर्दियों के इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

एक्सफोलिएंट

एक चम्मच चीनी लें और थोड़ा शहद उसमें मिला लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। अपनी उंगलियों की मदद से सर्क्यूलर मोशन में मसाज करें। त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ताज़ा पानी से धो लें। सर्दियों में त्वचा को एक्फोलिएट करने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करें।

Tags:

Benefits of HoneyDry Skin carefashion and beautyHoneylifestyle hindi newsskin care tipsWinter Care Tipswinter skin careस्किन केयर टिप्स
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue