होम / क्या हैं एंजियोप्लास्टी ? क्यों और कब करानी होती हैं ये सर्जरी

क्या हैं एंजियोप्लास्टी ? क्यों और कब करानी होती हैं ये सर्जरी

Babli • LAST UPDATED : March 16, 2024, 9:58 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan-Angioplasty, दिल्ली: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने स्वास्थ को लकेर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल कुछ समय पहले खबर थी की एक्टर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई। हालाकी एक्टर ने इस सभी खबरों को खारिज करके अपने स्वस्थ स्वास्थ की जानकारी अपने पैंस के साथ साझा कर दी हैं।

ये भी पढ़े-Diabetes मरीज भी रख सकेंगे रोजा, ऐसे रखें ख्याल

क्या है एंजियोप्लास्टी ?

एंजियोप्लास्टी एक सर्जिकल प्रोसेस है। इसके तहत हार्ट की मांसपेशियों तक खून की सप्लाई को जारी रखने के लिए रक्त नलियों को खोला जाता है। रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज भी कहा जाता है। आम तौर पर किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है, तो डॉक्टर उसे एंजियोप्लास्टी की सलाह देते हैं। इस प्रक्रिया में आर्टरी स्टेंट को रक्त कोशिकाओं में डाला जाता है। इसके लिए ऑपरेशन का सहारा लेना पड़ता है। स्टेंट डालने के बाद रक्त प्रवाह पहले की तरह सुचारु हो जाता है। डॉक्टरों की भाषा में इस पूरी प्रक्रिया को पर्क्यूटेनियस ट्रांस्लुमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी भी कहा जाता है।

ये भी पढ़े-Millet Milk: अपने खाने में शामिल कर सकते हैं ये 5 तरह के वीगन मिलेट मिल्क, जानें इसके फायदे

तीन तरह की होती है एंजियोप्लास्टी 

  • एथरेक्टॉमी एंजियोप्लास्टी
  • बैलून एंजियोप्लास्टी

इसी प्रकार से अगर बैलून की जगह पर लेजर का इस्तेमाल किया जाता है, तो उसे लेजर एंजियोप्लास्टी कहते हैं। इसके जरिए धमनी को वेपराइज कर खोला जाता है। अगर इन दोनों ही प्रक्रियाओं से मरीज को फायदा नहीं पहुंचता है, तो एथरेक्टॉमी का इस्तेमाल किया जाता है। एंजियोप्लास्टी की वजह से ब्लड कॉटेज का खतरा कम हो जाता है।

ये भी पढ़े-WHO Report On Indians: WHO ने जारी की भारतीयों पर रिपोर्ट, देश में तेजी हो रहे लोग मोटे

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.