Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ना केवल जोड़ों की समस्या नहीं है, बल्कि यह शरीर के कई अंगों और सिस्टम्स पर असर डाल सकता है. आइए आज हम इसको आसान भाषा में समझे.
What is Uric Acid, Symptoms of Uric Acid
1. किडनी की समस्या: किडनी ठीक से यूरिक एसिड को बाहर नहीं निकाल पाती।
2. अन्य बीमारियां: थायरॉइड, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, प्सोरायसिस या कैंसर जैसी स्थिति।
3. दवाओं का सेवन: डाययूरेटिक्स, एस्पिरिन, या कीमोथेरेपी दवाओं का अधिक उपयोग।
4. आनुवंशिक कारण: परिवार में किसी को गाउट या हाई यूरिक एसिड की समस्या होना।
5. खान-पान: अधिक प्रोटीनयुक्त डाइट जैसे रेड मीट, मछली, अंगूर, बीयर, दालें, मशरूम, पालक।
6. जीवनशैली: शराब, मीठे ड्रिंक्स, फ्रुक्टोज युक्त चीजें, मोटापा, कम पानी पीना, तनाव और नींद की कमी।
विशेष रूप से जिन लोगों में मोटापा है, जो नियमित शराब का सेवन करते हैं या जिनके परिवार में गाउट का इतिहास है, उन्हें इस समस्या का ज्यादा खतरा रहता है।
1. गठिया: जोड़ों में सूजन और तेज दर्द। अक्सर पैर के अंगूठे, एड़ी, घुटनों, कलाई और उंगलियों में क्रिस्टल्स जमा हो जाते हैं।
2. किडनी स्टोन: यूरिक एसिड किडनी में जमा होकर पथरी बना सकता है। इसके लक्षणों में कमर या पेट में तेज दर्द, पेशाब में जलन या खून आना शामिल है।
3. किडनी फेल्योर का खतरा: लंबे समय तक हाई यूरिक एसिड रहने से किडनी का फंक्शन धीरे-धीरे कमजोर हो सकता है, जिससे शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं।
5. मेटाबॉलिक सिंड्रोम: यूरिक एसिड का बढ़ा स्तर डायबिटीज़, मोटापा और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है।
यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए जीवनशैली और खान-पान में बदलाव बेहद जरूरी हैं:
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…