होम / Beauty Tips: इन घरेलू चीजों से करें बालों को कंडीशन, बाल रहेंगे रेशम से कोमल

Beauty Tips: इन घरेलू चीजों से करें बालों को कंडीशन, बाल रहेंगे रेशम से कोमल

Divya Gautam • LAST UPDATED : November 23, 2022, 7:11 pm IST
क्या आपके बालों का टेक्सचर खराब हो गया है या फिर सर्दी की वजह से बाल ड्राय हो गए है तो डैमेज और नॉन शाइनी बालों की अगर सही तरह से केयर की जाए तो बाल अच्छे हो सकते हैं बालों के लिए घरेलू चीजें बेहद अच्छी होती हैं, क्योंकि इनके इस्तेमाल से नुकसान कम होता है। ड्राई और ऑयली बालों के लिए आप यहां बताए गए कुछ नुस्खे अपना सकती हैं।
शहद से करें बालों को कंडीशन

अगर आपके बाल सूरज के एक्सपोजर में आने के कारण खराब हो गए हैं या सर्दी की वजह से बाल ड्राय हो गए है तो आपको शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद बालों को अच्छे से कंडीशन करता है यह बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है।

8 Home Remedies for Shiny and Smooth Hair - eMediHealth

कंडीशनर की सामग्री

एक अंडा

एक चम्मच शहद

2 चम्मच नारियल का तेल

तिल का तेल

कैसे बनाए कंडीशनर 

एक छोटा सा बर्तन लें और इसमें एक अंडा, एक चम्मच शहद और 2 चम्मच नारियल का तेल और तिल का तेल डालकर मिलाएं।

इस तेल को बाल और स्कैल्प पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

अब अपने बालों को साफ पानी से धो लें।

Natural Way to get Silky Smooth Hair

दही को करें बालो में इस्तेमाल

दही ऑयली और रूखे बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है इसके इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम होते हैं। साथ ही यह बालों को पोषण देता है। दही से एसिड अल्कलाइन बैलेंस रहता है जब भी आप भी शैंपू करें, उससे आधा से एक घंटा पहले दही का उपयोग करें और उसके बाद शैम्पू कर लें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT