Hindi News / Live Update / Benefits Of Eating Flaxseed

Benefits Of Eating Flaxseed 4 दिन अलसी खाने के बाद के असर से चौंक जायेंगे आप

नेचुरोपैथ कौशल Benefits Of Eating Flaxseed अलसी के बीज व्यक्ति द्वारा सेवन किये जाने वाले सबसे पुराने खाद्य पदार्थों में से एक हैं। आज अलसी पूरे विश्व में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है। इसका स्वाद अखरोट जैसा और सुगंध बहुत सारे लोगों द्वारा पसंद की जाता है। […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

नेचुरोपैथ कौशल
Benefits Of Eating Flaxseed अलसी के बीज व्यक्ति द्वारा सेवन किये जाने वाले सबसे पुराने खाद्य पदार्थों में से एक हैं। आज अलसी पूरे विश्व में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है। इसका स्वाद अखरोट जैसा और सुगंध बहुत सारे लोगों द्वारा पसंद की जाता है। अलसी के बीज की लोकप्रियता के पीछे का कारण इसके कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाले तत्व भी हैं।

(Benefits Of Eating Flaxseed)

अलसी के बीज में निहित तीन सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं– ओमेगा 3 फैटी एसिड, लिगनन और म्यूसिलेज। इसके अलावा, अलसी के बीज विटामिन बी-1, प्रोटीन, तांबा, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस के साथ-साथ दोनों घुलनशीलता और अघुलनशील वाले फाइबर्स होते हैं। अलसी बाज़ार में दो मुख्य रूप से उपलब्ध है– पीला और सुनहरा भूरा रंग। यह आसानी से साबुत, पिसे हुए, तेल या पूरक के रूप में बाजार में उपलब्ध है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Benefits Of Eating Flaxseed

आइए हम आपको बताते हैं कि अगर हम अलसी का सेवन प्रतिदिन करते है तो इससे आपको क्या क्या फायदे होते है।

अलसी के बीज के फायदे (Benefits Of Eating Flaxseed)

■ हृदय रोग के लिए
● अलसी हृदय की बीमारियों से आपको बचा कर रखता हैं।
● इसमें उपस्थित घुलनशीलता वाले फाइबर्स, प्राकृतिक रूप से आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का काम करता है।
● इससे हृदय की नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल घटने लगता है और रक्त प्रवाह बेहतर होता है।
● इसके कारण दिल के दोरे की संभावना नहीं के बराबर होती है।

■ मोटापा कम करे (Benefits Of Eating Flaxseed)

● अलसी वसा को शरीर से बाहर निकलती है, इसीलिए अगर आप अपने मोटापा कम करना चाहते है और इससे परेशान हैं, तो अलसी का सेवन जरूर करें।

■ मधुमेह में भी लाभदायक है (Benefits Of Eating Flaxseed)

● मधुमेह के रोगी के लिए भी अलसी बहुत लाभदायक होता है।
● इसमें कार्बोहाइट्रेट अधिक होता है और शक्कर की मात्रा न्यूनतम होती है।
● मधुमेह के रोगी रोटी बनाने के समय आटे में मिलाकर अलसी का सेवन कर सकते हैं।
● अलसी इन्सुलिन की आवश्यकता को कम करता है, जिससे मधुमेह से परेशान लोगों को आराम मिलता है।

■ कैंसर से बचा कर रखे (Benefits Of Eating Flaxseed)

● कैंसर से परेशान लोगों के लिए भी अलसी लाभदायक होती है।
● इससे शरीर में कैंसर सेल्स नहीं बनते इसीलिए अलसी सेवन करने वाले को कैंसर के खतरे से दूर रखती है।

■ दमा ठीक करने के लिए उपयोगी (Benefits Of Eating Flaxseed)

● दमा के रोगी अलसी का जरूर सेवन करें।
● आधे गिलास पानी में एक चमच अलसी के पाउडर को 12 घंटे के लिए डाल कर रख दें और उसका सुबह-शाम छान कर सेवन करें।
● इस तरह से अलसी के सेवन से दमा के रोगी को बहुत फायदा होता है।
● अलसी के पानी को काँच के बर्तन में सेवन करने से फायदा ज्यादा होता है।

■ खांसी में लाभदायक (Benefits Of Eating Flaxseed)

● खांसी में अलसी की चाय बहुत ही लाभदायक होती है।
● चाय बनाते समय ध्यान रखें कि चाय का पानी जब तक आधा ना हो जाए उसे गैस से उतार नहीं, इसीलिए पानी में अलसी का पाउडर डाल कर उसे कम आंच में ही पकाएं।
● इसमें शहद, गुड़ या शक्कर मिलाकर सेवन करना आपको बहुत फायदा पहुँचाता है।

(Benefits Of Eating Flaxseed)

Read Also: Home Remedies For Diabetes डायबिटीज के लिए सरल देशी नुस्खे

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue