होम / Food Tips: बारिश के मौसम में ना खाएं ये फ्रेस दिखने वाली सब्जियां, सेहत को पहुँचा सकती है नुकसान

Food Tips: बारिश के मौसम में ना खाएं ये फ्रेस दिखने वाली सब्जियां, सेहत को पहुँचा सकती है नुकसान

Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 30, 2023, 6:08 am IST

India News(इंडिया न्यूज़) Food Tips: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में हेल्दी लगने वाली इन सब्जियों को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। ये आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है इनसे दूरी बनाकर रखें। गर्मी की चिलचिलाती धूप के बाद होने वाली बारिश सभी को अच्छी लगती है। लेकिन यह बारिश बहुत सी बीमारियां साथ लाती है। जिससे बच कर रहना चाहिए। मानसून की नमी बैक्टीरिया और वायरस को पनपने का आसान मौका देती है।

जिसकी वजह से इंफेक्शन का डर बना रहता है। ऐसे में जरूरी है कि इन बैक्टीरिया और कीटाणुओं से बचकर रहा जाए। बारिश के मौसम में खानपान, खासतौर पर स्ट्रीट फूड से बिल्कुल दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जाती है। इस मौसम में घर पर भी खाना बनाने के लिए ऐसी कुछ सब्जियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद तो है परंतु इस मौसम में नुकसान पहुँचा सकती हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक को सबसे ज्यादा हेल्दी सब्जी में गिना जाता है। जिसे खाने से बहुत सारे पोषण मिलते है। लेकिन बारिश के मौसम में केवल पालक ही नहीं बल्कि किसी भी तरह की पत्तेदार सब्जियों को नहीं खाना चाहिए। इसमे बैठे छोटे-छोटे हरे कीड़े कई बार अनदेखे रह जाते हैं। जो पेट में दर्द और आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं।

पत्तागोभी

पत्तागोभी में पत्तों की कई लेयर होती हैं। जिसमे बैक्टीरिया के साथ ही सफेद रंग के कीड़े होते हैं जो कई बार हम देख नहीं पाते। अक्सर लोग इसके पत्ते अलग किये बिना ही इसे काट देते हैं। जिसकी वजह से यह कीड़े छूट जाते हैं और इनके पेट में जाने का खतरा होता है। जो आपकी सेहत को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

मशरूम

मशरूम को पोषण का अच्छा स्त्रोत माना जाता है। खासतौर पर सनड्राईड मशरूम विटामिन डी का स्त्रोत है। लेकिन इसे भी बारिश के मौसम में नहीं खाना चाहिए। मशरूम को बारिश के मौसम में खाने से पेट में इंफेक्शन होने का डर रहता है।

कच्चा सलाद

इस बारिश में सब्जियों को कच्चा खाने की गलती ना करें। सलाद के रूप में अगर आप सब्जियों को खाते हैं तो मानसून में इसे थोड़ा पका लें। नहीं तो यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही अंकुरित भोजन को भी इस बारिश के मौसम में नहीं खाना चाहिए। इस मौसम में जब भीगे अनाज को अंकुरित होने के लिए छोड़ दिया जाता है तब उसमे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसलिए इसे कच्चा ना खाकर पकाकर खाएं। नहीं तो यह आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है।

Tags:

food tips

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Mango Recipes: इन गर्मियों में मैंगो क्रेविंग को पूरा करने के लिए ट्राई करें आम से बनी यह 3 डिशेज -Indianews
Relationship Advice Tips: वर्किंग कपल्स इन तरीकों से एक-दूसरे को जाहिर करें प्यार, इन टिप्स की मदद से रिश्ता रखें बरकरार -Indianews
Alia Bhatt ने Gucci Cruise से शेयर किया अपना लुक, मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर ने लुटाया प्यार -Indianews
Street Food: शावर्मा ही नहीं, ये 9 हेल्दी दिखने वाले फूड हो सकते हैं आपके सेहत के लिए घातक-Indianews
Cannes 2024 में Ajay Devgn और Tabu की औरों में कहां दम था की दिखेगी पहली झलक, इस दिन से आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल -Indianews
Nayanthara ने विग्नेश शिवन संग भगवती कुमारी अम्मन और तिरुचेंदूर मुरुगन मंदिरों की यात्रा, लिया आशीर्वाद -Indianews
Swati Maliwal: क्या राजनीतिक पार्टियों में महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी होती है ? जानें जनता की राय
ADVERTISEMENT