India News(इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल सरकार ने सोमवार को 2 IPS और 4 एचपीएस (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। सरकार ने DIG क्राइम साइबर क्राइम (CID) शिमला मोहित चावला को प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) डरोह कांगड़ा लगाया है। आपको बता दें कि मोहित चावला की तैनाती के बाद DIG सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगी। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा हाल में प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के IPS और DIG ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला लगाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल पुलिस सेवा (एचपीएस) और SP लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को SP लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला लगाया है। SP लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को SP विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है। तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को SP (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में DIG की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है। साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-आईआरबीएन बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगागा है।