India News (इंडिया न्यूज) Shimla News: राजधानी शिमला में नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला राजधानी के छोटा शिमला थाना क्षेत्र का है। यहां पीड़िता की मां ने आरोपी पर अपनी बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप
Shimla News
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया, जिसके चलते पीड़िता बिना बताए घर से चली गई। पीड़िता के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वे आरोपी के घर पहुंचे। इसके बाद बेटी ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिस पर पीड़िता की मां ने आरोपी पर अपनी बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
एफआईआर दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारा में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और शिमला में एक सैलून में काम करता है। पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।