Hindi News /
Himachal Pradesh /
Big Revelation Of Shah Gang Taxi Drivers Used To Smuggle Chitta Know What Is The Whole Matter
शाह गिरोह का बड़ा खुलासा, टैक्सी चालक करते थे चिट्टे की तस्करी, जानें क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज),Chitta Smuggling: अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह ने जिला शिमला में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क इस कदर फैला रखा था कि उसने समाज के हर वर्ग में पैठ बना ली थी। हैरानी वावी बात है कि इसमें 1 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस ने जांच पड़ताल में मिले तथ्यों के आधार […]
India News (इंडिया न्यूज),Chitta Smuggling: अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह ने जिला शिमला में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क इस कदर फैला रखा था कि उसने समाज के हर वर्ग में पैठ बना ली थी। हैरानी वावी बात है कि इसमें 1 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस ने जांच पड़ताल में मिले तथ्यों के आधार पर दावा किया है कि पुलिस कर्मी भी नशा तस्करी में संलिप्त था। इसके अलावा कारोबारी, छात्र, टैक्सी ऑपरेटर और सरकारी कर्मचारी भी शाह के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं। इसमें से कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कइयों को पकड़ने के लिए तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
कोशिश कर रही है
पुलिस के अनुसार लाखों कमाने के लालच में युवा नशा तस्करी के इस काले कारोबार से जुड़े थे। बैंक खातों की जांच में इनके सरगना के साथ लाखों के लेनदेन की बात सामने निकलकर आई है। इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार 5 लोगों को पुलिस ने बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अय इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
हजारों युवाओं को इसकी लत लगा दी
आपको बता दें कि पुलिस का बड़ा दावा है कि जल्द मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इसके अलावा पुलिस उन बैंक खातों की भी पहचान कर रही है, जिसके जरिये शाह नशे की खरीद फरोख्त करता था। संदीप शिमला समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों में नशा तस्करी का अवैध कारोबार करता था। इससे पुलिस को आशंका है कि उसके कई बेनामी बैंक खाते हो सकते हैं, जिसमें करोड़ों का लेनदेन होता था। पुलिस अभी तक शाह गिरोह से जुड़े करीब 51 बैंक खातों की पहचान कर चुकी है, जिसमें 5 करोड़ रुपये तक के लेनदेन की बात सामने निकलकर आई है। संदीप शाह एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था लेकिन पैसे के लालच में चिट्टा तस्करी के धंधे में उतर गया और हजारों युवाओं को इसकी लत लगा दी।