BJP नेता और महिला गिरफ्तार, जानें सोलन पुलिस ने क्या कहा
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 लोगों पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर जबरन 50 लाख रुपये मांगने का मामला दर्ज किया है। रॉकी मित्तल की शिकायत पर सेक्टर 5 की थाना […]
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 लोगों पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर जबरन 50 लाख रुपये मांगने का मामला दर्ज किया है। रॉकी मित्तल की शिकायत पर सेक्टर 5 की थाना पुलिस ने BJP नेता अमित बिंदल और महक नामक महिला को गिरफ्तार किया है। उनको 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
आपको बता दें कि रॉकी मित्तल ने शिकायत में कहा, 9 सितंबर को उसके पास दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और एक अन्य महिला (महक) ने व्हाट्सएप कॉल की। उसने बताया, ”हमसे नहीं मिले तो उन्हें व मोहन लाल बड़ौली को झूठे व हनीट्रैप में फंसा देंगे। अगले ही दिन फिर फोन किया और बताया कि मोहन लाल बड़ौली से मीटिंग करवाकर पैसे नहीं दिलवाए नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
जमकर हंगामा किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मित्तल का बड़ा आरोप है कि अमित बिंदल ने भी उन्हें फोन कर धमकी दी और साजिश रच घर पर हंगामा कराया। इसको लेकर उन्होंने 14 सितंबर को डीजीपी हरियाणा को ऑनलाइन और 18 सितंबर को सेक्टर 5 थाने में शिकायत दी। इसी दिन दोनों महिलाएं उनके निर्माणाधीन घर पहुंचे और खूब हंगामा किया।
अमित बिंदल के दबाव में कर रही हैं
इसके बाद उनके और बड़ौली पर कसौली में FIR दर्ज करवा दी गई। रॉकी ने बड़ा आरोप लगाया कि इन लोगों को संगठित अपराधियों का समूह है, जो लोगों को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठते हैं और एआई की सहायता से उनकी सीडी भी बनाते हैं। रॉकी का आरोप है कि पुलिस के बुलाने पर 25 सितंबर को दोनों महिलाएं सेक्टर 5 थाना पहुंची और माफी मांगी। कहा कि वह ये अमित बिंदल के दबाव में कर रही हैं।