होम / हिमाचल प्रदेश /  हिमाचल में  सर्वदलीय बैठक से भाजपा ने किया किनारा, विपक्ष के बहिष्कार पर संसदीय कार्यमंत्री नाराज 

 हिमाचल में  सर्वदलीय बैठक से भाजपा ने किया किनारा, विपक्ष के बहिष्कार पर संसदीय कार्यमंत्री नाराज 

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 17, 2024, 4:10 pm IST
ADVERTISEMENT
 हिमाचल में  सर्वदलीय बैठक से भाजपा ने किया किनारा, विपक्ष के बहिष्कार पर संसदीय कार्यमंत्री नाराज 

himchal news

India News (इंडिया न्यूज), Himachal news:   14वीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बुलाई गई। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के न पहुंचने पर संसदीय कार्यमंत्री हरवर्धन चौहान ने गहरा खेद प्रकट किया उन्होंने कहा कि यह बैठक विधानसभा की परंपरा के तहत बुलाई जाती है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं की उपस्थिति आवश्यक होती है।

विपक्ष ने इस बैठक में हिस्सा

हरवर्धन चौहान ने कहा िक यह दूसरी बार है जब विपक्ष ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया है यह न केवल विधानसभा की गरिमा के विपरीत है, बल्कि प्रदेश के जनहित के मुद्दों की अनदेखी भी है उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित किया जाता है और इसके आयोजन में सरकार का काफी खर्च भी होता है ऐसे में विपक्ष का इस बैठक में भाग न लेना बेहद चिंताजनक है। 14वीं विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के न पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने खेद व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाना विधानसभा की एक परंपरा है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की उपस्थिति अनिवार्य होती है।

सर्वदलीय बैठक शुरू होने का समय..

बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान और चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया उपस्थित रहे, लेकिन विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और विपक्ष के चीफ व्हिप सुखराम चौधरी बैठक में शामिल नहीं हुए।विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस बैठक में शामिल होने की बात कही थी लेकिन जब सर्वदलीय बैठक शुरू होने का समय आया तब उनकी और से यह संदेश भिजवाया गया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि इस सर्वदलीय बैठक में पक्ष और विपक्ष के दोनों सदस्यों को भाग लेना चाहिए ताकि सदन में सार्थक मुद्दों पर चर्चा की जा सके।

MP Crime News: इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में बड़ी तादाद में पहुंचे कॉलोनाइजर से ठगे लोग, जानिए पूरा मामला

 

Tags:

himachal newsIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT