Hindi News / Himachal Pradesh / Chintapurni Temple Controversy Erupts Over Interview On Led Screen Near Maa Chintapurni Temple Sharp Attack By Hindu Religious Leaders And Bjp Leaders

मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास LED स्क्रीन पर विवादित वीडियो से मचा विवाद, हिंदू संगठनों और BJP नेताओं का तीखा वार

India News (इंडिया न्यूज), Chintpurni Temple: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास लगी एलईडी स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलने से बवाल मच गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chintpurni Temple: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास लगी एलईडी स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलने से बवाल मच गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही श्रद्धालुओं और विभिन्न संगठनों ने नाराजगी जताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऊना के डीसी जतिन लाल ने जांच के आदेश जारी किए हैं*।

कैसे हुआ विवाद?

मंदिर न्यास की ओर से चिंतपूर्णी के भरवाईं चौक पर 20 लाख रुपये की लागत से एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। इस स्क्रीन पर आमतौर पर मंदिर की आरती, देवी मां के भजन और दर्शन के लाइव प्रसारण दिखाए जाते हैं। लेकिन बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे से डेढ़ घंटे तक स्क्रीन पर यीशु मसीह की मां मरियम का वीडियो चलने लगा। जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला, मंदिर क्षेत्र में हंगामा शुरू हो गया।

बरीणा प्रथा पर बन रही फिल्म, दर्द भरी लोकगाथा को जीवित करेगी मंडी की ऐतिहासिक घटना, जाने क्या है सच्ची कहानी

Chintapurni Temple चिंतपूर्णी मंदिर

श्रद्धालुओं और संगठनों की प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भाजपा के देव समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अभिषेक पाधा ने इसे हिंदू आस्था पर सीधा प्रहार बताया और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मंदिर के चढ़ावे से खरीदी गई एलईडी स्क्रीन पर देवी मां की आरती और भजन दिखाए जाने चाहिए थे, लेकिन वहां ईसा मसीह और मरियम का वीडियो चलाया गया, जो केवल एक गलती नहीं बल्कि साजिश लगती है।

जांच और कार्रवाई की मांग

अभिषेक पाधा ने इस घटना को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार हिंदू आस्था का अपमान कर रही है और यह मामला बेहद गंभीर है। भाजपा नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डीसी ऊना जतिन लाल ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है कि यह तकनीकी त्रुटि थी या किसी की साजिश।

मनाली-लेह हाईवे को किया गया बहाल, कठिन मौसम में BRO का सराहनीय प्रयास, मौसम का बिगड़ता हाल

Tags:

Chintpurni Temple:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue