Hindi News / Himachal Pradesh / Clash Between Tourists And Shopkeepers In Shimla 2 Injured In Stabbing

शिमला में पर्यटकों और दुकानदारों में हुई झड़प, चाकूबाजी में 2 घायल

India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: शिमला में एक बार फिर हिमाचल में पंजाब से आए पर्यटकों की दबंगई का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। क्या है पूरा मामला इस मारपीट में 3 दुकानदार […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: शिमला में एक बार फिर हिमाचल में पंजाब से आए पर्यटकों की दबंगई का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया।

क्या है पूरा मामला

अटल टनल में कपडे उतारकर युवकों ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो देख आप की भी निकलेगी गालियां

shimla news

इस मारपीट में 3 दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को डिटेन कर लिया है, जिनके पुलिस मैडीकल करवा रही है, वहीं घायल दुकानदारों का भी मैडीकल करवाया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा कि  कुफरी पर्यटन स्थल  में बर्फ को देखने के लिए पंजाब से 4 टूरिस्ट आए हुए थे। ऐसे में इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट लिए। इन जूतों को किराए पर दिया जाता है।

बात को लेकर विवाद

इस पर एक स्थानीय दुकानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच टूरिस्टों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया। इसमें स्थानीय दुकानदार जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को  अस्पताल पहुंचाया  गया। साथ ही टूरिस्टों को कस्टडी में लिया।  वहीं मुंडाघाट के रहने वाले घायल जगदीश शर्मा और शेखर शर्मा  हैं।

निकल कर आ गई सीएम नीतीश कुमार की कुंडली, बिहार में नेतृत्व बदलेगी भाजपा? ज्योतिषी ने बताई हर एक बात!

 

Tags:

himachal news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue