Hindi News / Himachal Pradesh / Development Authority Important Meeting Of Hrtc Today Discussion On New Electric Buses And Many Important Issues

HRTC की आज अहम बैठक, नई इलेक्ट्रिक बसों और कई अहम मुद्दों पर चर्चा

India News (इंडिया न्यूज), Development Authority: हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) आज अपनी बैठक में कई अहम फैसलों पर विचार करने जा रहा है। इन फैसलों में 24 पुरानी वोल्वो बसों को बदलकर नई बीएस-6 वोल्वो बसों की खरीद पर मंजूरी देने का प्रस्ताव है। इस पर करीब 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एचआरटीसी […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Development Authority: हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) आज अपनी बैठक में कई अहम फैसलों पर विचार करने जा रहा है। इन फैसलों में 24 पुरानी वोल्वो बसों को बदलकर नई बीएस-6 वोल्वो बसों की खरीद पर मंजूरी देने का प्रस्ताव है। इस पर करीब 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एचआरटीसी की बसें निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत मानी जाती हैं, इसलिए नई वोल्वो बसों की खरीद को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि निगम को नुकसान से बचाया जा सके।

297 नई इलेक्ट्रिक बसों को लेकर प्रस्ताव

इसके साथ ही, 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर भी एक प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके तहत नई कंपनी को चुनने का फैसला लिया जाएगा। एचआरटीसी की यह बैठक होटल हॉलीडे होम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में एचआरटीसी के अधिकारी और निदेशक मंडल के सदस्य शामिल होंगे।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

Development Authority

Himachal Weather Update: ठंड का कहर जारी, घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी

निगम कर्मियों के नाइट ओवरटाइम पर फैसला

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीएस-6 से पुरानी बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिससे एचआरटीसी के लिए नई वोल्वो बसों की जरूरत और बढ़ गई है। इस बैठक में निगम कर्मियों के नाइट ओवरटाइम जारी करने को लेकर भी एक फैसला लिया जा सकता है। एचआरटीसी के रियायती कार्ड को कागज से प्लास्टिक कार्ड में बदलने का भी प्रस्ताव है, जिससे कार्ड की गुणवत्ता और इसकी लंबी उम्र सुनिश्चित की जा सके।

नए बस अड्डों के लिए भी चर्चा

बैठक में कुछ नए बस अड्डों के उद्घाटन पर भी चर्चा होगी। ढली, ठियोग, सरकाघाट, बंजार, पतली कूहल और पांगी में तैयार बस अड्डों का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। साथ ही हरोली, थुनाग, जंजैहली, दाड़लाघाट और बैजनाथ के नए बस अड्डों की निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।

Blast News: मकान में भयानक विस्फोट, चार की मौत और पांच की हालत गंभीर

Tags:

himachal newsHimachal Pradesh News in HindiIndia newsindia news hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue