Hindi News /
Himachal Pradesh /
Government Took A Big Decision Now Officers Will Not Be Able To Go On Foreign Tour Without Permission Know Complete Details Here
सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बिना अनुमति विदेश दौरे पर नहीं जा सकेंगे अब अफसर, यहां जानें पूरी डिटेल
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार के अफसर अब बिना अनुमति विदेश दौरों पर नहीं जा सकेंगे। आपको बता दें कि विदेशी दौरों को लेकर मनमानी कर रहे IAS , एचएएस और सचिवालय सेवाओं के अफसरों पर सरकार ने सख्ती करने का निर्णय लिया है। बुधवार को कार्मिक सचिव एम सुधा देवी ने विदेश […]
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार के अफसर अब बिना अनुमति विदेश दौरों पर नहीं जा सकेंगे। आपको बता दें कि विदेशी दौरों को लेकर मनमानी कर रहे IAS , एचएएस और सचिवालय सेवाओं के अफसरों पर सरकार ने सख्ती करने का निर्णय लिया है। बुधवार को कार्मिक सचिव एम सुधा देवी ने विदेश प्रशिक्षण और यात्राओं को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। बिना मंजूरी जाने वाले अधिकारियों को कंडक्ट रूल्स के तहत कार्रवाई के प्रति भी चेताया गया है।
विभाग से अनुमति लें
आपको बता दें कि कार्मिक विभाग की तरफ से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, जिला उपायुक्तों, मंडलायुक्तों और निगम व बोर्डों के प्रबंध निदेशकों को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से जारी पत्र में बताया है कि IAS , एचएएस और सचिवालय सेवाओं के अधिकारी विदेश जाने के मामले में पहले कार्मिक विभाग से अनुमति लें। बाद में भेजे गए आवेदनों को कंडक्ट रूल्स की अवहेलना माना जाएगा।
कार्मिक विभाग में आ रहे हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्र में स्पष्ट किया गया है कि IAS , एचएएस और एचपीएसएस अधिकारियों के लिए कार्मिक विभाग ही काडर नियंत्रण अथॉरिटी है। ऐसे में उनके नाम विदेशों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों और दौरों के लिए सीधे तौर पर नहीं भेजे जा सकते हैं। इन्हें कार्मिक विभाग की प्रारंभिक मंजूरी लेनी होगी। कार्मिक विभाग के ध्यान में आया है कि कुछ विभाग कार्मिक विभाग से प्रारंभिक स्वीकृति लिए बगैर ही विदेशी प्रशिक्षण और दौरे के लिए अधिकारियों के नामों की संस्तुति कर रहे हैं। विदेश दौरे के लिए नाम मंजूर किए जाने के बाद ही कार्मिक विभाग में आ रहे हैं।