संबंधित खबरें
हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट
कंगना रनौत ने मनाली शरन गांव में क्राफ्ट हैंडलूम विलेज हथकरघा शिल्प केंद्र का किया उद्घाटन..
हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते सड़के बंद! जानें इन रास्तों को किया गया शुरु
CM योगी ने हिमाचल के 2 मंत्रियों को महाकुंभ में आने का दिया आमंत्रण, 45 करोड़ श्रद्धालुओं..
डॉ भीम राव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर बिफरी कांग्रेस, कल हिमाचल मुख्यालयों में करेगी विरोध प्रदर्शन
हिमाचल में ऊंचे इलाके में बर्फबारी शुरु, जानें मौसम का पूरा हाल
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, जब महिला कांस्टेबल पुलिस बूथ पर ड्यूटी पर थी, तो आरोपी ने बूथ में जबरदस्ती घुसने की भी कोशिश की।
महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग के ही एक कांस्टेबल पर ये आरोप लगाए हैं। मामला शिमला के ढली थाने के अंतर्गत सामने आया है। पीड़ित महिला कांस्टेबल और आरोपी दोनों ही पुलिस की एक बटालियन में तैनात हैं। पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर ढली थाने में आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि 25 अक्टूबर को जब वह क्वार्टर गार्ड ड्यूटी पर तैनात थी, तो राजीव नाम का एक पुलिस कर्मचारी उसके पास आया और अश्लील और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया।
आरोपी की इस हरकत का जब उसने विरोध किया तो भी वह नहीं रुका। पीड़िता ने बताया कि वह इस दौरान ड्यूटी पर थी। जब वह आरोपी से बचने के लिए खोखे के अंदर गई तो आरोपी ने जबरन खोखे के अंदर घुसने की कोशिश की। शिकायत मिलने पर ढली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ढली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों पर निलंबन की तलवार लटक रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.