Hindi News / Himachal Pradesh / Homestay Policy 2025 Big Change In The Registration Process Of Homestay In Himachal Easy Or Difficult Know Everything Here

Homestay Policy 2025: हिमाचल में होम स्टे के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में बड़ा बदलाव, आसान या मुश्किल, जानें यहां सब कुछ

India News (इंडिया न्यूज), Homestay Policy 2025: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई होम स्टे नीति-2025 के तहत कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे अब होम स्टे का पंजीकरण आसान नहीं होगा। इस नई नीति के तहत संचालकों को कुल 18 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। इन मानकों में 120 वर्गफीट तक के कमरे के […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Homestay Policy 2025: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई होम स्टे नीति-2025 के तहत कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे अब होम स्टे का पंजीकरण आसान नहीं होगा। इस नई नीति के तहत संचालकों को कुल 18 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। इन मानकों में 120 वर्गफीट तक के कमरे के आकार, बाथरूम की न्यूनतम 30 वर्गफीट जगह और अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इन मानकों को पूरा करने के बाद ही होम स्टे का पंजीकरण हो सकेगा।

Himachal Weather: कब होगी हिमाचल प्रदेश में बारिश और स्नोफॉल ? जल्द बदलेगा मौसम, जानें IMD का अपडेट

ऐसे होगा अब रजिस्ट्रेशन

नई नीति के अनुसार, यदि कोई संचालक एक साथ तीन साल का पंजीकरण शुल्क भरना चाहता है तो उसे 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि महिला संचालकों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा, होम स्टे में कई सुविधाओं की अनिवार्यता होगी, जैसे पीने के पानी के लिए आरओ या एक्वागार्ड, सीसीटीवी कैमरा, टाइल्स और मार्बल फ्लोरिंग, चिकित्सक का नाम और मोबाइल नंबर, आगंतुक पुस्तिका, और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

Homestay Policy 2025

12,000 रुपये तक का शुल्क लगेगा

इसके अलावा, अगर होम स्टे संचालक के पास चार से छह कमरे हैं तो नगर निगम क्षेत्र में उसे 12,000 रुपये तक का शुल्क चुकाना होगा, वहीं तीन कमरों वाले होम स्टे के लिए आठ हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। नई नीति के अनुसार, यदि कोई संचालक पंजीकरण के बाद नवीकरण करवाता है तो उसे वही शुल्क देना होगा। हिमाचल सरकार ने यह नीति राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और होम स्टे की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू की है।

Uttarakhand Budget Session 2025: उत्तराखंड का बजट सत्र आज से शुरू, विधानसभा में पूछे जाएंगे 521 सवाल, जानें कौन- कौन है शामिल

Tags:

Homestay Policy 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue